ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : भारी बारिश के कारण 17 लोगों की मौत, मुआवजे का एलान

तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर घर गिरने की खबरें हैं. बारिश के कारण हुए हादसों में राज्य में 17 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार ने चार लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 8:54 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 2:50 PM IST

etv bharat
गिरा मकान

चेन्नई : उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण तमिलनाडु में 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. वर्षा जनित हादसों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 17 लोगों की मौत होने की सूचना है. रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

तमिलनाडु सरकार ने मेट्टुपलायम में घर गिरने से हुई मौत पर मृतकों के परिवारों को चार लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है.

तमिलनाडु में भारी बारिश

कोयंबटूर जिले के मेट्टुपलायम के नादुर गांव में भारी बारिश की वजह से चार मकान गिर गए. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी मकान ढहने की खबर है.

etv bharat
बारिश से गिरा मकान

राज्य में 24 घंटों से ज्यादा समय से बारिश हो रही है. इसकी वजह से राज्य में जनजीवन प्रभावित हो गया है. प्रदेश में भारी वर्षा के मद्देनजर मद्रास और अन्ना विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सोमवार को स्थगित कर दी गई हैं. राज्य के कई जिलों में स्कूल में बंद कर दिया गया है.

etv bharat
बारिश से जलमग्न इलाका

तमिलनाडु के रामेश्वरम में भी बीते दो दिनों से भारी बारिश हुई है. इसके कारण मुथुरामालिंगा थेवर नगर में आवासीय इलाकों में जलजमाव हुआ है. भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

रामेश्वरम निवासी देवी ने बताया, 'लगातार बारिश होने के कारण आवासीय इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं. प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है. हम सड़कों पर रह रहे हैं.'

एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया, 'लगातार बारिश के कारण घरों में पानी भर गया है. हम अपने ही घरों में नहीं घुस पा रहे हैं. हम प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.'

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों के अलावा पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना है.

कोयंबटूर जिला कलक्टर के. राजामणि और पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे.

कलक्टर ने पत्रकारों से कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें परिसर में दीवार निर्माण के मामले पर उनसे बात की थी.

राजामणि ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों के सुझावों पर गौर करेगा। वह आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को रिपोर्ट देंगे.

उन्होंने कहा कि मेट्टुपलायम सरकारी अस्पताल में भी सेवाओं को बेहतर किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को जिला मुख्यालय तक ना जाना पड़े.

गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी मानसून की बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्से प्रभावित हुए हैं.

चेन्नई : उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण तमिलनाडु में 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. वर्षा जनित हादसों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 17 लोगों की मौत होने की सूचना है. रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

तमिलनाडु सरकार ने मेट्टुपलायम में घर गिरने से हुई मौत पर मृतकों के परिवारों को चार लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है.

तमिलनाडु में भारी बारिश

कोयंबटूर जिले के मेट्टुपलायम के नादुर गांव में भारी बारिश की वजह से चार मकान गिर गए. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी मकान ढहने की खबर है.

etv bharat
बारिश से गिरा मकान

राज्य में 24 घंटों से ज्यादा समय से बारिश हो रही है. इसकी वजह से राज्य में जनजीवन प्रभावित हो गया है. प्रदेश में भारी वर्षा के मद्देनजर मद्रास और अन्ना विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सोमवार को स्थगित कर दी गई हैं. राज्य के कई जिलों में स्कूल में बंद कर दिया गया है.

etv bharat
बारिश से जलमग्न इलाका

तमिलनाडु के रामेश्वरम में भी बीते दो दिनों से भारी बारिश हुई है. इसके कारण मुथुरामालिंगा थेवर नगर में आवासीय इलाकों में जलजमाव हुआ है. भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

रामेश्वरम निवासी देवी ने बताया, 'लगातार बारिश होने के कारण आवासीय इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं. प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है. हम सड़कों पर रह रहे हैं.'

एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया, 'लगातार बारिश के कारण घरों में पानी भर गया है. हम अपने ही घरों में नहीं घुस पा रहे हैं. हम प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.'

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों के अलावा पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना है.

कोयंबटूर जिला कलक्टर के. राजामणि और पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे.

कलक्टर ने पत्रकारों से कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें परिसर में दीवार निर्माण के मामले पर उनसे बात की थी.

राजामणि ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों के सुझावों पर गौर करेगा। वह आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को रिपोर्ट देंगे.

उन्होंने कहा कि मेट्टुपलायम सरकारी अस्पताल में भी सेवाओं को बेहतर किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को जिला मुख्यालय तक ना जाना पड़े.

गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी मानसून की बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्से प्रभावित हुए हैं.

Intro:Body:

Heavy rain lashes all over in TN. Due to rain houses in nadur near mettupalayam of coimbatore district fallen. 3 died in this incident as per reports. death toll may increase. 


Conclusion:
Last Updated : Dec 2, 2019, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.