नई दिल्ली : दो वरिष्ठ नौकरशाह- राजीव सिंह ठाकुर और शांतनु को सोमवार को हाल में बनाए गए सैन्य मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. यह विभाग चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के अधीन काम करेगा.
गौरतलब है कि सरकार ने पिछले महीने सैन्य मामलों के विभाग की स्थापना की थी. इस विभाग का प्रमुख सीडीएस विपिन रावत है.
केंद्रीय रक्षा उत्पादन एवं विकास और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के अंदर चार विभाग काम करते हैं, लेकिन अब इसमें सैन्य मामलों का विभाग भी जुड़ गया है.
ज्ञात हो कि ठाकुर 1995 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस हैं और वह संयुक्त सचिव के पद पर तीन दिसंबर 2022 तक बने रहेंगे.
पढ़ें : Exclusive- सीडीएस के समर्थन में चिदंबरम, रावत पर चुप्पी साधी
शांतनु 1997 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इनका कार्यकाल 27 मार्च 2024 तक है.