ETV Bharat / bharat

शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायक आज चुनेंगे विधायक दल का नेता - legislature party leader in Maharashtra

महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायक आज विधायक दल का नेता चुनेंगे. शिवसेना के एक नेता ने कहा कि इस संबंध में एक बैठक मध्य मुंबई स्थित शिवसेना भवन में आहूत की गयी है. शिवसेना राज्य में भाजपा के साथ समान अवधि के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है. पढे़ं पूरा विवरण....

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे.
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 12:05 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायक आज विधायक दल का नेता चुनेंगे. बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे पिछले सप्ताह घोषित हुए थे.

शिवसेना के एक नेता ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में एक बैठक मध्य मुंबई स्थित शिवसेना भवन में आहूत की गयी है.

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना का अगली सरकार में सत्ता बंटवारे को लेकर सहयोगी भाजपा के साथ 24 अक्टूबर से ही खींचतान चल रहा है, जब चुनाव परिणाम घोषित हुए थे.

शिवसेना भाजपा के साथ समान अवधि के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है.

वरिष्ठ नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे निवर्तमान विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता हैं.

एक अन्य घटनाक्रम में भाजपा ने बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फिर से विधायक दल का नेता चुन लिया.

इस बीच सूत्रों ने बताया कि दो निर्दलीय विधायकों - मंजुला गावित (साकरी) और चंद्रकांत निंबा पाटिल (मुकतैननगर) ने बुधवार को ठाकरे से मुलाकात के बाद शिवसेना को समर्थन देने की घोषणा की.

पढ़ें : कांग्रेस बोली - ध्यान करने विदेश गए राहुल

उल्लेखनीय है कि पाटिल ने हाल के चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से की पुत्री रोहिणी खड़से को हराया है. शिवसेना ने चुनाव में 56 सीटें जीती हैं और अब तक गावित और पाटिल सहित छह विधायकों का समर्थन हासिल कर चुकी है.

इससे 288 सदस्यीय विधानसभा में उसकी संख्या बढ़कर 62 हो गई है.

पढे़ं : INX केस : दिल्ली की अदालत ने चिदंबरम को 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में 105 सीटें जीतने वाली भाजपा को कम से कम छह विधायकों का समर्थन हासिल है. इनमें अधिकतर पार्टी के बागी हैं, जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था.

ज्ञातव्य है कि भाजपा और शिवसेना के बारी..बारी से मुख्यमंत्री के मुद्दे पर वाकयुद्ध चल रहा है.

ठाकरे का दावा है कि ऐसी व्यवस्था पर उस फार्मूले के दौरान सहमति बनी थी, जिस पर उनके, फडणवीस और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच 2019 चुनाव से पहले चर्चा हुई थी,

हालांकि फडणवीस के इस बयान से नाराज होकर ठाकरे ने भाजपा के साथ सत्ता बंटवारे को लेकर बातचीत रद्द कर दी थी कि शिवसेना को कभी भी समान अवधि के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था.

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायक आज विधायक दल का नेता चुनेंगे. बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे पिछले सप्ताह घोषित हुए थे.

शिवसेना के एक नेता ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में एक बैठक मध्य मुंबई स्थित शिवसेना भवन में आहूत की गयी है.

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना का अगली सरकार में सत्ता बंटवारे को लेकर सहयोगी भाजपा के साथ 24 अक्टूबर से ही खींचतान चल रहा है, जब चुनाव परिणाम घोषित हुए थे.

शिवसेना भाजपा के साथ समान अवधि के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है.

वरिष्ठ नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे निवर्तमान विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता हैं.

एक अन्य घटनाक्रम में भाजपा ने बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फिर से विधायक दल का नेता चुन लिया.

इस बीच सूत्रों ने बताया कि दो निर्दलीय विधायकों - मंजुला गावित (साकरी) और चंद्रकांत निंबा पाटिल (मुकतैननगर) ने बुधवार को ठाकरे से मुलाकात के बाद शिवसेना को समर्थन देने की घोषणा की.

पढ़ें : कांग्रेस बोली - ध्यान करने विदेश गए राहुल

उल्लेखनीय है कि पाटिल ने हाल के चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से की पुत्री रोहिणी खड़से को हराया है. शिवसेना ने चुनाव में 56 सीटें जीती हैं और अब तक गावित और पाटिल सहित छह विधायकों का समर्थन हासिल कर चुकी है.

इससे 288 सदस्यीय विधानसभा में उसकी संख्या बढ़कर 62 हो गई है.

पढे़ं : INX केस : दिल्ली की अदालत ने चिदंबरम को 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में 105 सीटें जीतने वाली भाजपा को कम से कम छह विधायकों का समर्थन हासिल है. इनमें अधिकतर पार्टी के बागी हैं, जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था.

ज्ञातव्य है कि भाजपा और शिवसेना के बारी..बारी से मुख्यमंत्री के मुद्दे पर वाकयुद्ध चल रहा है.

ठाकरे का दावा है कि ऐसी व्यवस्था पर उस फार्मूले के दौरान सहमति बनी थी, जिस पर उनके, फडणवीस और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच 2019 चुनाव से पहले चर्चा हुई थी,

हालांकि फडणवीस के इस बयान से नाराज होकर ठाकरे ने भाजपा के साथ सत्ता बंटवारे को लेकर बातचीत रद्द कर दी थी कि शिवसेना को कभी भी समान अवधि के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM15
MH-SENA-MEET
Sena to elect legislature party leader on Thursday
         Mumbai, Oct 30 (PTI) Newly-elected MLAs of the Shiv
Sena will on Thursday elect the legislature party leader in
Maharashtra, days after the results of the state assembly
elections were declared.
         A meeting to this effect will be held at the Sena
Bhavan in central Mumbai, a party leader said on Wednesday.
         The Uddhav Thackeray-led party is currently locked in
a bitter tussle with the ally BJP over sharing of power in the
next government since October 24, when poll results were
announced.
         The Sena has been demanding the post of chief minister
for equal term with the BJP.
         Senior leader and minister Eknath Shinde is the
incumbent legislative party leader of the Sena in the outgoing
Assembly.
         In a separate development, the BJP on Wednesday
re-elected Chief Minister Devendra Fadnavis as the leader of
the legislature party.
         Fadnavis is tipped to be appointed as chief minister
once again.
         Meanwhile, two Independent MLAs namely Manjula Gavit
(Sakri) and Chandrakant Nimba Patil (Muktainagar) on Wednesday
pledged their support to the Sena after meeting Thackeray
here, sources said.
         Notably, Patil had defeated BJP veteran Eknath
Khadse's daughter Rohini Khadse in the recent elections.
         The Sena, which won 56 seats in the elections, has so
far enlisted support of six MLAs including Gavit and Patil,
taking its strength to 62 in the 288-member House.
         Other MLAs who have extended their support to the Sena
since the results were declared are: Bachu Kadu and Rajkumar
Patel of the Prahar Janshakti Party, Ashish Jaiswal
Independent) and Shankarrao Gadakh of the Krantikari Shetkari
Party.
         On the other hand, the BJP, which bagged 105 seats,
has won over at least six MLAs, most of them party rebels who
had contested as Independent nominees.
         The BJP and Sena are locked in a tug-of-war over the
latter's demand for rotational chief ministership.
         Thackeray has been claiming that such arrangement was
agreed upon during a formula discussed by himself, Fadnavis
and BJP chief Amit Shah ahead of the 2019 polls.
         However, irked by Fadnavis' statement on Tuesday that
Sena was never promised the post of the CM for equal period,
Thackeray had cancelled power-sharing talks with the BJP. PTI
MR
NSK
NSK
10301730
NNNN
Last Updated : Oct 31, 2019, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.