नई दिल्ली : कोरोना से लड़ने में देश एकजुट दिख रहा है तो दानवीर भी खुल कर मदद को आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में देश के संत समाज की तरफ से भी बड़ी सहयोग राशि पीएम केयर्स फंड में दान की गई है. स्वामी सदानंद प्रनामी चैरिटेबल ट्रस्ट की और से स्वामी सदानंद महाराज ने 1,25,25,525 रुपये (एक करोड़ पच्चीस लाख पच्चीस हजार पांच सौ पच्चीस रुपये) की बड़ी धनराशि दान में दी है.
स्वामी सदानंद महाराज ने स्वयं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच कर ये चेक उन्हें सौंपा. वैश्विक महामारी से जूझ रहे भारत देश में किसी संत द्वारा अब तक का यह सबसे बड़ा आर्थिक योगदान है.
भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम से ले कर खास लोग भी अपना सहयोग देते हुए दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री के द्वारा जनता कर्फ्यू की बात हो या लॉकडाउन का आह्वान, देश की बहुतायत जनता ने सरकार का पूरा सहयोग किया है.
प्रधानमंत्री ने जब कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पीएम केयर्स फंड की घोषणा की तो देशभर से लोगों ने खुल कर दान दिया और हजारों करोड़ रुपये की धनराशि एक महीने के भीतर ही इकट्ठा हो गई.
स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना स्वामी सदानंद महाराज ने सन 1971 में की थी और तब से यह ट्रस्ट कई तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहा है. स्वामी सदानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए कहा है कि देश इस महामारी से जरूर जीतेगा और आने वाले समय में दुनिया हमारे देश का अनुशरण करेगी.
स्वामी सदानंद ट्रस्ट के कई प्रकल्प देश भर में चल रहे हैं, जिसमें स्कूल, हॉस्पिटल, वृद्ध आश्रम और अनाथालय इत्यादी शामिल हैं.