ETV Bharat / bharat

मुंबई में ताज होटल को उड़ाने की धमकी, पाक से आए फोन कॉल

threat to blow taj mumbai
ताज को उड़ाने की धमकी
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 3:09 PM IST

09:32 June 30

मुंबई में ताज होटल को उड़ाने की धमकी

ताज को उड़ाने की धमकी

मुंबई : पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में हुए आतंकी हमलों के बाद अब भारत को दहलाने की साजिशें रचे जाने की खबरें सामने आई है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि पाक के कराची से एक फोन आया था. इस फोन में ताज होटल को उड़ाने की धमकी दी गई है. 

मुंबई पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान से आए फोन कॉल में ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद ताज होटल और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 

मुंबई पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात 12.30 बजे धमकी भरा फोन आया. इसके बात मुंबई पुलिस ने ताज होटल और उसके आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक नौसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है.  

बता दें कि करीब 12 साल पहले 26/11 के आतंकी हमले में भी ताज होटल समेत मुंबई की कई अन्य जगहों को भी निशाना बनाया गया था. हमलावर समुद्र के रास्ते ही मुंबई आए थे. इसी के मद्देनजर इंडियन कोस्ट गार्ड (तट रक्षक बल) को भी अलर्ट पर रखा गया है.

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के बाहर आतंकी हमला हुआ. जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की. गोलीबारी में नौ लोगों को मारे जाने की खबर है. वहीं हमला करने वाले चारों आतंकी मारे जा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: पाक स्टॉक एक्सचेंज हमला : 10 की मौत, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी

पाक में यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था.

यह भी पढ़ें: पाक पीएम इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन को बताया 'शहीद'

बता दें कि साल 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए 26 नवंबर को भयावह आतंकी हमले हुए थे. इस हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हुए थे.

देश की वित्तीय राजधानी के रूप में मशहूर मुंबई में 10 आतंकवादियों ने मौत का तांडव किया था. इस आतंकी हमले के बाद कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया था.

यह भी पढ़ें: जानें, पाकिस्तान में कब-कब हुए बड़े हमले

मुंबई आतंकी हमले में शामिल अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में सफलता मिली थी. लंबी अदालती कार्रवाई के बाद कसाब को 6 मई, 2010 को विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.

09:32 June 30

मुंबई में ताज होटल को उड़ाने की धमकी

ताज को उड़ाने की धमकी

मुंबई : पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में हुए आतंकी हमलों के बाद अब भारत को दहलाने की साजिशें रचे जाने की खबरें सामने आई है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि पाक के कराची से एक फोन आया था. इस फोन में ताज होटल को उड़ाने की धमकी दी गई है. 

मुंबई पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान से आए फोन कॉल में ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद ताज होटल और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 

मुंबई पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात 12.30 बजे धमकी भरा फोन आया. इसके बात मुंबई पुलिस ने ताज होटल और उसके आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक नौसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है.  

बता दें कि करीब 12 साल पहले 26/11 के आतंकी हमले में भी ताज होटल समेत मुंबई की कई अन्य जगहों को भी निशाना बनाया गया था. हमलावर समुद्र के रास्ते ही मुंबई आए थे. इसी के मद्देनजर इंडियन कोस्ट गार्ड (तट रक्षक बल) को भी अलर्ट पर रखा गया है.

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के बाहर आतंकी हमला हुआ. जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की. गोलीबारी में नौ लोगों को मारे जाने की खबर है. वहीं हमला करने वाले चारों आतंकी मारे जा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: पाक स्टॉक एक्सचेंज हमला : 10 की मौत, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी

पाक में यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था.

यह भी पढ़ें: पाक पीएम इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन को बताया 'शहीद'

बता दें कि साल 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए 26 नवंबर को भयावह आतंकी हमले हुए थे. इस हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हुए थे.

देश की वित्तीय राजधानी के रूप में मशहूर मुंबई में 10 आतंकवादियों ने मौत का तांडव किया था. इस आतंकी हमले के बाद कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया था.

यह भी पढ़ें: जानें, पाकिस्तान में कब-कब हुए बड़े हमले

मुंबई आतंकी हमले में शामिल अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में सफलता मिली थी. लंबी अदालती कार्रवाई के बाद कसाब को 6 मई, 2010 को विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.

Last Updated : Jun 30, 2020, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.