नई दिल्ली : नगरोटा एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी हमलों को रोकने के लिए फुल बॉडी स्कैनर की मांग की है. सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर में विशिष्ट चौकियों पर फुल-बॉडी ट्रक स्कैनर स्थापित करने पर बल दे रहे हैं. बता दें, नगरोटा मुठभेड़ में एक सेब के ट्रक में चार आतंकवादी छिपकर आए थे, जिनको सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.
हालांकि, कश्मीर घाटी में सेब के मौसम में कश्मीर और पड़ोसी राज्यों के अन्य हिस्सों के बीच बड़ी संख्या में ऐसे ट्रक सप्लाई करते हैं और उनका इस्तेमाल आतंकवादियों और हथियारों को पार करने के लिए किया जा सकता है.
आतंकी हमलों को रोकने में होंगे कारगर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी सेब के डिब्बों को उतारकर इन वाहनों की जांच रैंडम आधार पर की जाती है, लेकिन सभी ट्रकों को ऐसे फुल-बॉडी ट्रक स्कैनिंग मशीनों के अभाव में ठीक से नहीं देखा जा सकता है. स्कैनर होने से ट्रैफिक भी बाधित नहीं होगा और बड़ी आसानी और तेजी से इन ट्रकों की जांच भी की जा सकेगी. इसके साथ ही ऐसे आतंकी हमलों को भी रोकने में मदद मिलेगी.
पढ़ें: नगरोटा मुठभेड़ : आतंकी मसूद अजहर का भाई पाकिस्तान से दे रहा था निर्देश
केंद्र सरकार को कराया गया स्थिति से अवगत
सूत्रों के अनुसार राज्य और केंद्र के सभी हितधारकों को इस स्थिति से अवगत करा दिया गया है और इन स्कैनरों को जल्द से जल्द लेने के प्रयास किए जा रहा है. नगरोटा एनकाउंटर में सांबा सेक्टर से चार आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुसे थे. नगरोटा के पास बना टोल प्लाजा के पास सुरक्षाबलों ने इन्हें रोक दिया था और बाद में सभी आतंकवादी मारे गए थे. बता दें, पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी समूह से संबंधित आतंकवादी और अब्दुल रऊफ असगर के लगातार संपर्क में थे, जो जैश प्रमुख और वैश्विक आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर का भाई है.