नई दिल्ली: खुफिया रिपोर्ट में नगालैंड के बड़े राजनेता की हत्या की आशंका जताई गई है, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ने राजधानी स्थित नगालैंड हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
शुक्रवार को हरियाणा के हाई प्रोफाइल कॉन्ट्रैक्ट किलर विजय फरमाना की गिरफ्तारी के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है.
खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली और नगालैंड पुलिस की विशेष टीम ने फरमाना को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरमाना ने कथित तौर पर नगालैंड के नेता को मारने की सुपारी ली है.
पढ़ें-NIA ने TN में 10 जगहों पर की छापेमारी, IS को दी जा रही थी मदद
हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन नगालैंड सरकार ने इस संबंध में गृह मंत्रालय से संपर्क किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरमाना और उसके सहयोगियों ने इस अप्रैल में आम चुनाव बाद नगालैंड के नेता को मारने की सुपारी ली है. इसके लिए किलर पहले ही 80 लाख रूपये की राशि ले चुके हैं.
वहीं, नगालैंड के उप मुख्यमंत्री वाई पैटन ने गृह मंत्रालय से निष्पक्ष जांच करने के लिए एक समिति का गठन करने की अपील की है.
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि खुफिया रिपोर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.