ETV Bharat / bharat

खुफिया रिपोर्ट : नगालैंड के बड़े नेता की हत्या की साजिश, बढ़ाई गई सुरक्षा - दिल्ली और नागालैंड पुलिस

हिरासत में कॉन्ट्रेक्ट किलर
author img

By

Published : May 20, 2019, 10:00 PM IST

Updated : May 21, 2019, 12:13 AM IST

2019-05-20 21:14:37

नगालैंड के बड़े नेता को मारने की साजिश

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

नई दिल्ली: खुफिया रिपोर्ट में नगालैंड के बड़े राजनेता की हत्या की आशंका जताई गई है, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ने राजधानी स्थित नगालैंड हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

शुक्रवार को हरियाणा के हाई प्रोफाइल कॉन्ट्रैक्ट किलर विजय फरमाना की गिरफ्तारी के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है.

खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली और नगालैंड पुलिस की विशेष टीम ने फरमाना को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरमाना ने कथित तौर पर नगालैंड के नेता को मारने की सुपारी ली है.

पढ़ें-NIA ने TN में 10 जगहों पर की छापेमारी, IS को दी जा रही थी मदद

हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन नगालैंड सरकार ने इस संबंध में गृह मंत्रालय से संपर्क किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरमाना और उसके सहयोगियों ने इस अप्रैल में आम चुनाव बाद नगालैंड के नेता को मारने की सुपारी ली है. इसके लिए किलर पहले ही 80 लाख रूपये की राशि ले चुके हैं.

वहीं, नगालैंड के उप मुख्यमंत्री वाई पैटन ने गृह मंत्रालय से निष्पक्ष जांच करने के लिए एक समिति का गठन करने की अपील की है.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि खुफिया रिपोर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

2019-05-20 21:14:37

नगालैंड के बड़े नेता को मारने की साजिश

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

नई दिल्ली: खुफिया रिपोर्ट में नगालैंड के बड़े राजनेता की हत्या की आशंका जताई गई है, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ने राजधानी स्थित नगालैंड हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

शुक्रवार को हरियाणा के हाई प्रोफाइल कॉन्ट्रैक्ट किलर विजय फरमाना की गिरफ्तारी के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है.

खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली और नगालैंड पुलिस की विशेष टीम ने फरमाना को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरमाना ने कथित तौर पर नगालैंड के नेता को मारने की सुपारी ली है.

पढ़ें-NIA ने TN में 10 जगहों पर की छापेमारी, IS को दी जा रही थी मदद

हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन नगालैंड सरकार ने इस संबंध में गृह मंत्रालय से संपर्क किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरमाना और उसके सहयोगियों ने इस अप्रैल में आम चुनाव बाद नगालैंड के नेता को मारने की सुपारी ली है. इसके लिए किलर पहले ही 80 लाख रूपये की राशि ले चुके हैं.

वहीं, नगालैंड के उप मुख्यमंत्री वाई पैटन ने गृह मंत्रालय से निष्पक्ष जांच करने के लिए एक समिति का गठन करने की अपील की है.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि खुफिया रिपोर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Intro:New Delhi: Union Home Ministry is into a tizzy following intelligence report that a high profile politician of Nagaland may be assassinated.


Body:The situation became more serious following the arrest of a Haryana based high profile contract killer Vijay Farmana on Friday.

Based on intelligence inputs, a special team of Delhi and Nagaland police have arrested Farmana. Officials privy to the arrest told this correspondent that Farmana has reportedly contracted to kill a Nagaland based politician.

Though the identity of the politician is yet to be disclosed by the security agencies, the Nagaland Governmnet has already contacted Union Home Ministry in this regard.

According to the reports, Farmana and his associates had taken a contract in April this year to kill a politician from Nagaland after the Lok Sabha election. They have already taken a token amount of Rs 80 lakh for the job.

Nagaland Deputy Chief Minister Y Patton appealed to the Home Ministry to constitute a committee to carry out an impartial inquiry.


Conclusion:A senior Home Ministry official told ETV Bharat that a high alert has been sounded following the intelligence report.

"Security agencies has been put on alert," said the official.

end.
Last Updated : May 21, 2019, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.