नई दिल्ली : पिछले तीन सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में कमी आई है. इस बात की जानकारी महामारी से निपटने के प्रयासों में समन्वयन के लिए गठित विशेषज्ञ पैनल के प्रमुख वी के पॉल ने दी.
विशेषज्ञ पैनल प्रमुख एवं नीति आयोग के सदस्य पॉल ने कहा कि हम सर्दी के मौसम में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे दौर की आशंका से इनकार नहीं कर सकते.
पॉल ने कहा कि एक बार टीका आ जाए, उसके बाद उसे नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं.
हालांकि, पांच राज्य (केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल) और 3-4 केंद्र शासित प्रदेशों में अब भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उनके अनुसार भारत अब कोरोना के मामलों में कुछ बेहतर स्थिति में है, लेकिन देश के 90 प्रतिशत आबादी को अब भी कोरोना संक्रमण का खतरा है.
अध्यक्ष ने कहा कि सर्दियों की शुरुआत में हम कोरोना के दूसरे चरण से इनकार नहीं कर सकते क्योंकि यूरोप भर में कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है. हम अब भी कोरोना के मामलों में अध्य्यन कर रहे हैं.
उन्होंने त्योहार के मौसम और सर्दियों के महीनों के दौरान कोविड 19 के लिए बनाए गए एसओपी का पालन करने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम के कारण, उत्तर भारत के साथ-साथ त्योहार के सीजन में प्रदूषण में वृद्धि हुई है. हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है. आने वाले महीने एक चुनौती हैं.