हैदराबाद : विदेशों में फंसे लाखों भारतीय को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने 'वंदे भारत मिशन' की शुरू की है, जिसका दूसरा चरण 18 मई से दो जून तक चला. इस मिशन को कुवैत, अबू धाबी, दुबई, सिंगापुर, जेद्दा, धम्मम, दोहा, सैन फ्रांसिस्को, रियाद, मेलबर्न, बिश्केक और टोरंटो से उड़ानों के आगमन के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया.
विभिन्न गंतव्यों से कुल 23 उड़ानें भरी गईं. इसके साथ ही अल जजीरा से कुवैत तक नई उड़ान शुरू हुई.
इस महामारी के दौरान सभी औपचारिकाताओं को पूरा करने के लिए कस्टम कर्मचारियों को पीपीई और सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात किया गया था. सभी यात्रियों की निकासी के लिए कस्टम अधिकारी सबसे आगे खड़ा हुआ था.
पढ़ें-नौसेना पोत जलाश्व 700 भारतीयों को लेकर श्रीलंका से स्वदेश लौटा
एमएचए के दिशानिर्देशों के अनुसार, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने सुनिश्चित किया की सभी यात्री को प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद जल्द से जल्द यहां से भेजा जाए.