नई दिल्ली : सूत्रों के हवाले से यह जानकारी आई है कि डीजीसीआई की विषय विशेषज्ञ समिति ने कोविड-19 टीकों को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी देने से पहले सीआईआई और भारत बायोटेक से अधिक डेटा के लिए कहा है.
विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसीएस) ने फाइजर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के आपातकालीन उपयोग के मंजूरी देने के अनुरोध पर विचार करने के लिए आज दोपहर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) में मुलाकात की.
फाइजर की ओर से और समय की मांग करते हुए अनुरोध किया गया था. अतिरिक्त डेटा और जानकारी सीआईआई और भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत की गई. एसईसी द्वारा इन डेटा का विश्लेषण किया गया.
सरकार ने कहा है कि अतिरिक्त डेटा और जानकारी का विश्लेषण चल रहा है. 1 जनवरी 2021 (शुक्रवार) को फिर से बैठक करेंगे.