ETV Bharat / bharat

बंगाल में अमित शाह का रोड शो, बीजेपी-TMC के बीच हुआ बवाल -

कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान बवाल होने के बाद उनके कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया है. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने बीजेपी पर बंगाल का अपमान का आरोप लगाया है. जानें क्या है पूरा मामला

डेरेक ओ ब्रायन और अमित शाह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 14, 2019, 8:21 PM IST

Updated : May 14, 2019, 11:10 PM IST

कोलकाता: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक ट्वीट कर लिखा है कि शाह ने क्या सोचा था कि वे बचकर निकल जाएंगे?

डेरेक ओ ब्रायन ने शाह के उस बयान का भी जिक्र किया है जिसमें शाह ने कथित तौर से 'कंगाल बांग्ला' कहा था. डेरेक ने इसे शाह की गुस्ताखी करार दिया.

derek o brian on amit shah
डेरेक ओ ब्रायन का ट्वीट

ये भी पढ़ें: कोलकाता: शाह के रोड शो में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

डेरेक ने लिखा है कि अमित शाह ने बंगाल के लोगों का अपमान किया है. उन्होंने अपने ट्वीट के अंत में देखें और सीखें भी लिखा.

अमित शाह ने कहा है कि आज बीजेपी के रोड शो में जैसी प्रतिक्रिया देखने को मिली इससे TMC के गुंडे हताश हो गए और हमला किया.

amit shah after bawal in kolkata
अमित शाह का बयान

शाह ने कहा कि कोलकाता में उनके रोड शो में लगभग हर नागरिक शामिल था. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस बात की बधाई देना चाहेंगे, कि बवाल के बाद भी रोड शो जारी रहा और पहले से नियत स्थान और समय पर खत्म हुआ.

shah after violence in kolkata
शाह ने हिंसा की कड़ी निंदा की

हिंसा की निंदा करते हुए शाह ने इसके लिए ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा खत्म करने के लिए TMC की सरकार को हटाना जरूरी है. शाह ने बंगाल की जनता से सातवें चरण में मतदान के जरिए हिंसा का जवाब देने की अपील की.

shah after violence in kolkata
शाह ने हिंसा की कड़ी निंदा की

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अमित शाह का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ही पश्चिम बंगाल में वो कर सकते हैं जिसे दूसरे नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि अब जीत महज एक हाथ की दूरी पर है.

jaitley tweets after scourge in kolkata
अरुण जेटली ने ट्वीट कर अमित शाह को दिया संबल

जेटली ने निर्वाचन आयोग का जिक्र करते हुए लिखा कि क्या बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव हैं? उन्होंने सवालिया लहजे में लिखा कि क्या बंगाल पर गैंगस्टर की सरकार का कब्जा हो गया है?

स्मृति इरानी ने भी जेटली के ट्वीट को रीट्वीट कर हमले की कड़ी निंदा की.

smriti on scourge in rally of amit shah
जेटली के ट्वीट को स्मृति इरानी ने रीट्वीट किया

इससे पहले आज बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट में लिखा कि राज्य की तृणमूल सरकार जानबूझकर रोड शो में अड़ंगे डाल रही है. उन्होंने एक पुलिसकर्मी के साथ हो रही बहस का वीडियो भी ट्वीट किया.

  • अमित शाह जी की रैली में अड़ंगेबाजी !!!#WestBengal में #MamataBanerjee ने भाजपा को परेशान करने के लिए प्रशासन को खुला छोड़ रखा है! श्री @AmitShah जी की रैली में अड़चन डालने के लिए लाऊड स्पीकर को पुलिस ने मुद्दा बना लिया!

    ये चुनाव आचार संहिता है या ममता सरकार की हठधर्मी? pic.twitter.com/kRc2hY2yoo

    — Chowkidar Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी एक वीडियो ट्वीट कर अमित शाह की रैली में व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा कि कोलकाता नगर निगम ने बीजेपी के होर्डिंग हटा दिए और स्वागत मंच भी नहीं लगाने दिया गया.

  • @myogiadityanath जी और @smritiirani जी को जनसभाएं करने की अनुमति नहीं देने के बाद, अब #TMchhi सरकार किसी भी हद तक जायेगी @amitshah जी के रोडशो को असफल करने हेतु। KMC ने आज भी लगे हुए हमारे होर्डिंग को उतार दिया, तथा स्वागत मंच नहीं लगाने दिए। #BengalWithBJP@TajinderBagga pic.twitter.com/2JJxqHIRvd

    — Chowkidar Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोलकाता: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक ट्वीट कर लिखा है कि शाह ने क्या सोचा था कि वे बचकर निकल जाएंगे?

डेरेक ओ ब्रायन ने शाह के उस बयान का भी जिक्र किया है जिसमें शाह ने कथित तौर से 'कंगाल बांग्ला' कहा था. डेरेक ने इसे शाह की गुस्ताखी करार दिया.

derek o brian on amit shah
डेरेक ओ ब्रायन का ट्वीट

ये भी पढ़ें: कोलकाता: शाह के रोड शो में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

डेरेक ने लिखा है कि अमित शाह ने बंगाल के लोगों का अपमान किया है. उन्होंने अपने ट्वीट के अंत में देखें और सीखें भी लिखा.

अमित शाह ने कहा है कि आज बीजेपी के रोड शो में जैसी प्रतिक्रिया देखने को मिली इससे TMC के गुंडे हताश हो गए और हमला किया.

amit shah after bawal in kolkata
अमित शाह का बयान

शाह ने कहा कि कोलकाता में उनके रोड शो में लगभग हर नागरिक शामिल था. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस बात की बधाई देना चाहेंगे, कि बवाल के बाद भी रोड शो जारी रहा और पहले से नियत स्थान और समय पर खत्म हुआ.

shah after violence in kolkata
शाह ने हिंसा की कड़ी निंदा की

हिंसा की निंदा करते हुए शाह ने इसके लिए ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा खत्म करने के लिए TMC की सरकार को हटाना जरूरी है. शाह ने बंगाल की जनता से सातवें चरण में मतदान के जरिए हिंसा का जवाब देने की अपील की.

shah after violence in kolkata
शाह ने हिंसा की कड़ी निंदा की

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अमित शाह का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ही पश्चिम बंगाल में वो कर सकते हैं जिसे दूसरे नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि अब जीत महज एक हाथ की दूरी पर है.

jaitley tweets after scourge in kolkata
अरुण जेटली ने ट्वीट कर अमित शाह को दिया संबल

जेटली ने निर्वाचन आयोग का जिक्र करते हुए लिखा कि क्या बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव हैं? उन्होंने सवालिया लहजे में लिखा कि क्या बंगाल पर गैंगस्टर की सरकार का कब्जा हो गया है?

स्मृति इरानी ने भी जेटली के ट्वीट को रीट्वीट कर हमले की कड़ी निंदा की.

smriti on scourge in rally of amit shah
जेटली के ट्वीट को स्मृति इरानी ने रीट्वीट किया

इससे पहले आज बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट में लिखा कि राज्य की तृणमूल सरकार जानबूझकर रोड शो में अड़ंगे डाल रही है. उन्होंने एक पुलिसकर्मी के साथ हो रही बहस का वीडियो भी ट्वीट किया.

  • अमित शाह जी की रैली में अड़ंगेबाजी !!!#WestBengal में #MamataBanerjee ने भाजपा को परेशान करने के लिए प्रशासन को खुला छोड़ रखा है! श्री @AmitShah जी की रैली में अड़चन डालने के लिए लाऊड स्पीकर को पुलिस ने मुद्दा बना लिया!

    ये चुनाव आचार संहिता है या ममता सरकार की हठधर्मी? pic.twitter.com/kRc2hY2yoo

    — Chowkidar Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी एक वीडियो ट्वीट कर अमित शाह की रैली में व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा कि कोलकाता नगर निगम ने बीजेपी के होर्डिंग हटा दिए और स्वागत मंच भी नहीं लगाने दिया गया.

  • @myogiadityanath जी और @smritiirani जी को जनसभाएं करने की अनुमति नहीं देने के बाद, अब #TMchhi सरकार किसी भी हद तक जायेगी @amitshah जी के रोडशो को असफल करने हेतु। KMC ने आज भी लगे हुए हमारे होर्डिंग को उतार दिया, तथा स्वागत मंच नहीं लगाने दिए। #BengalWithBJP@TajinderBagga pic.twitter.com/2JJxqHIRvd

    — Chowkidar Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 14, 2019, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.