कोलकाता: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक ट्वीट कर लिखा है कि शाह ने क्या सोचा था कि वे बचकर निकल जाएंगे?
डेरेक ओ ब्रायन ने शाह के उस बयान का भी जिक्र किया है जिसमें शाह ने कथित तौर से 'कंगाल बांग्ला' कहा था. डेरेक ने इसे शाह की गुस्ताखी करार दिया.
ये भी पढ़ें: कोलकाता: शाह के रोड शो में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
डेरेक ने लिखा है कि अमित शाह ने बंगाल के लोगों का अपमान किया है. उन्होंने अपने ट्वीट के अंत में देखें और सीखें भी लिखा.
अमित शाह ने कहा है कि आज बीजेपी के रोड शो में जैसी प्रतिक्रिया देखने को मिली इससे TMC के गुंडे हताश हो गए और हमला किया.
शाह ने कहा कि कोलकाता में उनके रोड शो में लगभग हर नागरिक शामिल था. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस बात की बधाई देना चाहेंगे, कि बवाल के बाद भी रोड शो जारी रहा और पहले से नियत स्थान और समय पर खत्म हुआ.
हिंसा की निंदा करते हुए शाह ने इसके लिए ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा खत्म करने के लिए TMC की सरकार को हटाना जरूरी है. शाह ने बंगाल की जनता से सातवें चरण में मतदान के जरिए हिंसा का जवाब देने की अपील की.
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अमित शाह का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ही पश्चिम बंगाल में वो कर सकते हैं जिसे दूसरे नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि अब जीत महज एक हाथ की दूरी पर है.
जेटली ने निर्वाचन आयोग का जिक्र करते हुए लिखा कि क्या बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव हैं? उन्होंने सवालिया लहजे में लिखा कि क्या बंगाल पर गैंगस्टर की सरकार का कब्जा हो गया है?
स्मृति इरानी ने भी जेटली के ट्वीट को रीट्वीट कर हमले की कड़ी निंदा की.
इससे पहले आज बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट में लिखा कि राज्य की तृणमूल सरकार जानबूझकर रोड शो में अड़ंगे डाल रही है. उन्होंने एक पुलिसकर्मी के साथ हो रही बहस का वीडियो भी ट्वीट किया.
-
अमित शाह जी की रैली में अड़ंगेबाजी !!!#WestBengal में #MamataBanerjee ने भाजपा को परेशान करने के लिए प्रशासन को खुला छोड़ रखा है! श्री @AmitShah जी की रैली में अड़चन डालने के लिए लाऊड स्पीकर को पुलिस ने मुद्दा बना लिया!
— Chowkidar Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये चुनाव आचार संहिता है या ममता सरकार की हठधर्मी? pic.twitter.com/kRc2hY2yoo
">अमित शाह जी की रैली में अड़ंगेबाजी !!!#WestBengal में #MamataBanerjee ने भाजपा को परेशान करने के लिए प्रशासन को खुला छोड़ रखा है! श्री @AmitShah जी की रैली में अड़चन डालने के लिए लाऊड स्पीकर को पुलिस ने मुद्दा बना लिया!
— Chowkidar Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 14, 2019
ये चुनाव आचार संहिता है या ममता सरकार की हठधर्मी? pic.twitter.com/kRc2hY2yooअमित शाह जी की रैली में अड़ंगेबाजी !!!#WestBengal में #MamataBanerjee ने भाजपा को परेशान करने के लिए प्रशासन को खुला छोड़ रखा है! श्री @AmitShah जी की रैली में अड़चन डालने के लिए लाऊड स्पीकर को पुलिस ने मुद्दा बना लिया!
— Chowkidar Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 14, 2019
ये चुनाव आचार संहिता है या ममता सरकार की हठधर्मी? pic.twitter.com/kRc2hY2yoo
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी एक वीडियो ट्वीट कर अमित शाह की रैली में व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा कि कोलकाता नगर निगम ने बीजेपी के होर्डिंग हटा दिए और स्वागत मंच भी नहीं लगाने दिया गया.
-
@myogiadityanath जी और @smritiirani जी को जनसभाएं करने की अनुमति नहीं देने के बाद, अब #TMchhi सरकार किसी भी हद तक जायेगी @amitshah जी के रोडशो को असफल करने हेतु। KMC ने आज भी लगे हुए हमारे होर्डिंग को उतार दिया, तथा स्वागत मंच नहीं लगाने दिए। #BengalWithBJP@TajinderBagga pic.twitter.com/2JJxqHIRvd
— Chowkidar Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@myogiadityanath जी और @smritiirani जी को जनसभाएं करने की अनुमति नहीं देने के बाद, अब #TMchhi सरकार किसी भी हद तक जायेगी @amitshah जी के रोडशो को असफल करने हेतु। KMC ने आज भी लगे हुए हमारे होर्डिंग को उतार दिया, तथा स्वागत मंच नहीं लगाने दिए। #BengalWithBJP@TajinderBagga pic.twitter.com/2JJxqHIRvd
— Chowkidar Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 14, 2019@myogiadityanath जी और @smritiirani जी को जनसभाएं करने की अनुमति नहीं देने के बाद, अब #TMchhi सरकार किसी भी हद तक जायेगी @amitshah जी के रोडशो को असफल करने हेतु। KMC ने आज भी लगे हुए हमारे होर्डिंग को उतार दिया, तथा स्वागत मंच नहीं लगाने दिए। #BengalWithBJP@TajinderBagga pic.twitter.com/2JJxqHIRvd
— Chowkidar Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 14, 2019