नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) द्वारा साइंस म्यूजियम बनाया गया है. इस म्यूजियम में करोड़ों की लागत के डायनासोर और दूसरे साइंस मॉडल भी रखे गए हैं. इस म्यूजियम का उद्देश्य दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को साइंस के प्रति जागरुकता पर आकर्षित करना है.
आकर्षण का केंद्र बना डायनासोर
साइंस म्यूजियम के इंचार्ज के मुताबिक इस म्यूजियम में डायनासोर आकर्षण का केंद्र है जिसे करोड़ों की लागत से तैयार करवाया गया है. दिल्ली का यह पहला ऐसा साइंस म्यूजियम है जिसमें डायनासोर की प्रतिमा मूवमेंट करती है और डायनासोर की आवाजों को भी निकालती है.
30 से अधिक ड्यूरेबल साइंस प्रोजेक्ट
तीन मंजिला साइंस म्यूजियम के प्रथम तल पर डायनासोर और उनकी प्रजातियों की प्रतिमाओं को रखा गया है. वहीं ऊपर के दो तलों में लगभग 30 ड्यूरेबल साइंस प्रोजेक्ट रखे गए हैं.
ईनाडु समाचार पत्र को चाणक्य अवार्ड से किया गया सम्मानित
नहीं हो सका उद्घाटन
म्यूजियम इंचार्ज के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण इस म्यूजियम का उद्घाटन नहीं हो सका है. हालांकि आने वाले समय में इस म्यूजियम का उद्घाटन किया जाएगा और इस म्यूजियम से दक्षिण दिल्ली नगर निगम के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों और अन्य स्कूलों के बच्चों की साइंस के प्रति रुचि बढ़ेगी.