ETV Bharat / bharat

दिल्ली में फिलहाल विद्यालय नहीं खुल रहे हैं : केजरीवाल

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:38 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में विद्यालयों को फिलहाल खोले जाने की संभावना से इनकार किया. सरकार ने पहले घोषणा की थी कि विद्यालय कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.

kejriwal
kejriwal

नई दिल्ली : शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में विद्यालयों को फिलहाल खोले जाने की संभावना से इनकार किया. केजरीवाल ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल विद्यालय नहीं खुल रहे हैं. सरकार ने पहले घोषणा की थी कि विद्यालय कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के उपाय के तहत देशभर में कक्षाओं को बंद करने की घोषणा की थी. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च को लगाया गया था. हालांकि, देश में विश्वविद्यालय एवं विद्यालय 16 मार्च से बंद हैं. लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील देने के बाद अनलॉक के विभिन्न चरणों में कई पाबंदियों में ढील दी गई, लेकिन शैक्षणिक संस्थान अब भी बंद हैं. अनलॉक दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य चरणबद्ध तरीके से विद्यालयों को खोलने का फैसला कर सकते हैं.

पढ़ें-कोविड मामलों के फिर से बढ़ने पर डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा 'तत्काल कदम उठाएं'

पहले विद्यालयों को 21 सितंबर से स्वैच्छिक आधार पर नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को बुलाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने उसके विरूद्ध निर्णय लिया. इस साल सीबीएसई परीक्षा के शुल्क का भुगतान नहीं करने के आप सरकार के निर्णय की चर्चा करते हुए केजरीवाल ने इसके लिए महामारी के चलते कोषाभाव का हवाला दिया था.

नई दिल्ली : शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में विद्यालयों को फिलहाल खोले जाने की संभावना से इनकार किया. केजरीवाल ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल विद्यालय नहीं खुल रहे हैं. सरकार ने पहले घोषणा की थी कि विद्यालय कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के उपाय के तहत देशभर में कक्षाओं को बंद करने की घोषणा की थी. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च को लगाया गया था. हालांकि, देश में विश्वविद्यालय एवं विद्यालय 16 मार्च से बंद हैं. लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील देने के बाद अनलॉक के विभिन्न चरणों में कई पाबंदियों में ढील दी गई, लेकिन शैक्षणिक संस्थान अब भी बंद हैं. अनलॉक दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य चरणबद्ध तरीके से विद्यालयों को खोलने का फैसला कर सकते हैं.

पढ़ें-कोविड मामलों के फिर से बढ़ने पर डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा 'तत्काल कदम उठाएं'

पहले विद्यालयों को 21 सितंबर से स्वैच्छिक आधार पर नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को बुलाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने उसके विरूद्ध निर्णय लिया. इस साल सीबीएसई परीक्षा के शुल्क का भुगतान नहीं करने के आप सरकार के निर्णय की चर्चा करते हुए केजरीवाल ने इसके लिए महामारी के चलते कोषाभाव का हवाला दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.