नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट दो सप्ताह बाद गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडणकर द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करेगी. बता दें कि इस याचिका में कांग्रेस के 10 बागी विधायकों की सदस्यता पर विधानसभा अध्यक्ष से फैसला लेने की मांग की गई है.
बता दें कि गोवा में कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से एडवोकेट कपिल सिब्बल और राज्य के लिए आवेदन करने वाले सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है.
पढ़ें : राजस्थान : गहलोत बोले- दबाव में राज्यपाल, जारी रहेगा विरोध
एमजीपी नेता एस धवलीकर द्वारा दायर की गई याचिका पर भी इसी तरह के निर्देशों की मांग की गई है और इसे एक साथ सुना जाएगा.