नई दिल्ली: 21 विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. VVPAT-EVM की 50 फीसदी पर्चियों के मिलान की मांग SC ने खारिज कर दी है.
कोर्ट के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि जब चुनाव आयोग ने उनकी बात नहीं सुनी थी तो वह यहां आए थे. लेकिन अब वह एक बार फिर से चुनाव आयोग जाएंगे.
गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने शीर्ष अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है. बता दें, इस याचिका को टीडीपी और कांग्रेस सहित 21 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट पर्चियों के औचक मिलान को लेकर दायर समीक्षा याचिका को खारिज किया. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि अदालत अपने आदेश को संशोधित करने के लिए तैयार नहीं हैं.