ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन : गोवा में फंसे कश्मीरी लोगों की मदद की जाएगी - राज्यपाल मलिक

देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान देशभर में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. सरकारें इन लोगों की मदद का प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राज्य में फंसे कश्मीरी लोगों की हर संभव मदद की जाएगी.

सत्यपाल
सत्यपाल
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 12:08 AM IST

पणजी : गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में फंसे सभी कश्मीरी लोगों की मदद की जाएगी. बता दें कि इनसे कश्मीरी व्यापारियों ने ट्वीट कर मदद मांगी थी.

पत्रकार मुफ्ती इस्लाह ने 30 मार्च को गोवा में कश्मीरी व्यवसायी मुबाशिर का एक वीडियो पोस्ट किया, जो वर्तमान में गोवा में फंसे 800 कश्मीरियों में से संबंधित है. इसके बाद सत्यपाल मलिक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गोवा सरकार जरूरतमंदों की मदद करेगी.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रिट्वीट किया कि प्रदेश मुख्य सचिव और संबंधित अधिकारी लोगों के संपर्क में हैं और वह जरूरतमंदों की मदद कर रही है.

बता दें कि अपने ट्वीट में इस्लाह ने कहा था कि 'गोवा में कश्मीरी फंसे हुए, लॉकडाउन के कारण कई लोगों के पास पैसा नहीं है. वह चाहते हैं कि सरकार उन्हें उनके घर भेज दे या जब तक व्यवस्था न हो तब तक मदद की जाए. कुछ परिवारों के पास खाने के लिए भोजन नहीं है. वह हाथ से बने समानों को बेचते हैं.

उल्लेखनीय है कि गोवा का राज्यपाल बनने के बाद मलिका ने कहा था कि वह कश्मीर को लेकर चितिंत है. वह कई मौकों पर कश्मीर को लेकर चर्चा करते हुए दिखे हैं.

पढ़ें : कोरोना संक्रमण : आमजन को भौतिक दूरी बनाए रखने का तरीका समझा रहीं ममता

उधर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा, 'प्रदेश में कश्मीर के फंसे लोगों से संपर्क बना हुआ है. हम उनके साथ है. स्थानीय अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया है उन्हें मदद की जाएगी.'

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश बनने से पहले सत्यपाल मलिक वहां के राज्यपाल थे.

पणजी : गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में फंसे सभी कश्मीरी लोगों की मदद की जाएगी. बता दें कि इनसे कश्मीरी व्यापारियों ने ट्वीट कर मदद मांगी थी.

पत्रकार मुफ्ती इस्लाह ने 30 मार्च को गोवा में कश्मीरी व्यवसायी मुबाशिर का एक वीडियो पोस्ट किया, जो वर्तमान में गोवा में फंसे 800 कश्मीरियों में से संबंधित है. इसके बाद सत्यपाल मलिक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गोवा सरकार जरूरतमंदों की मदद करेगी.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रिट्वीट किया कि प्रदेश मुख्य सचिव और संबंधित अधिकारी लोगों के संपर्क में हैं और वह जरूरतमंदों की मदद कर रही है.

बता दें कि अपने ट्वीट में इस्लाह ने कहा था कि 'गोवा में कश्मीरी फंसे हुए, लॉकडाउन के कारण कई लोगों के पास पैसा नहीं है. वह चाहते हैं कि सरकार उन्हें उनके घर भेज दे या जब तक व्यवस्था न हो तब तक मदद की जाए. कुछ परिवारों के पास खाने के लिए भोजन नहीं है. वह हाथ से बने समानों को बेचते हैं.

उल्लेखनीय है कि गोवा का राज्यपाल बनने के बाद मलिका ने कहा था कि वह कश्मीर को लेकर चितिंत है. वह कई मौकों पर कश्मीर को लेकर चर्चा करते हुए दिखे हैं.

पढ़ें : कोरोना संक्रमण : आमजन को भौतिक दूरी बनाए रखने का तरीका समझा रहीं ममता

उधर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा, 'प्रदेश में कश्मीर के फंसे लोगों से संपर्क बना हुआ है. हम उनके साथ है. स्थानीय अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया है उन्हें मदद की जाएगी.'

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश बनने से पहले सत्यपाल मलिक वहां के राज्यपाल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.