हैदराबाद: माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने रविवार को हैदराबाद में अपने पिता बी एन युगांधर का अंतिम संस्कार किया.
नडेला अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए शनिवार देर रात हैदराबाद पहुंचे. जहां उन्होंने जुबली हिल्स के महाप्रस्थानम में अंतिम संस्कार के लिए अपने पिता को मुखाग्नि दी.
बता दें कि नडेला के पिता युगांधर एक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी थे. शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया, वह 80 वर्ष के थे.
नडेला युगांधर की एकमात्र संतान हैं. इस दौरान अन्य रिश्तेदार सहित तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम महेन्द्र रेड्डी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सोमेश कुमार और कुछ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला के पिता बीएन युगंधर का निधन
1962 बैच के एक IAS अधिकारी, युगांधर ने अविभाजित आंध्र प्रदेश और केंद्र दोनों में कई प्रमुख पदों पर रहे. वो अपनी साफ सुथरी छवि के जाने जाते थे. उन्होंने समाज के गरीब और हाशिये के वर्गों के लिए बनाई गई कई योजनाओं में अहम किरदार अदा किया.
वो पी वी नरसिम्हा सरकार में वे ग्रामीण विकास मंत्रालय में शीर्ष अधिकारी थे.