नई दिल्ली : शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ उठाए गए कदमों की जानकारी दी. राउत ने कहा कि हमारी सरकार के बारे में कहा गया कि कोरोना रोकने के लिए राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया. लेकिम मैं बता दूं, कि अगर ऐसा नहीं होता, तो 30 हजार से ज्यादा लोग महाराष्ट्र में कैसे रिकवर हो गए. उन्होंने कहा कि क्या ये सारे लोग भाभी जी के पापड़ खाकर ठीक हो गए. 405 कोरोना लैब स्थापित किया गया.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीते दिनों एक पापड़ का प्रचार करते दिखे थे. इस वायरल वीडियो में मेघवाल कहते सुने जा सकते हैं कि यह पापड़ कोरोना के लिए एंटीबॉडी विकसित करने में मदद कर सकता है.
पढ़ें :- 'भाभी जी' पापड़ खाओ, कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बढ़ाओ : केंद्रीय मंत्री
गौरतलब है कि विगत 24 जुलाई को केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में केंद्रीय मंत्री वायरल अपने हाथ में किसी 'भाभी जी पापड़' के पैकेट लिए हुए देखे गए थे.
एक अन्य घटनाक्रम में भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कोरोना से बचने के लिए अजीब तरीका बताया था.
पढ़ें :- कीचड़ में बैठकर शंख बजाने से नहीं होगा कोरोना : भाजपा सांसद
राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कोरोना से बचने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका बताया है. जौनपुरिया के अनुसार कीचड़ में नहाने से कोरोना नहीं होता है.