ETV Bharat / bharat

शिवसेना सांसद का तंज, क्या भाभीजी पापड़ से ठीक हो रहा कोरोना ?

भारत में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख से अधिक हो चुकी है. संसद में महामारी के इस संकट पर चर्चा करने की मांग की जा रही है. हालांकि, इसी बीच संकट से निपटने की कोशिशों को लेकर कई कटाक्ष भी किए जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर तंज कसा है. गुरुवार को राज्यसभा में एक टिप्पणी में संजय राउत ने कहा कि क्या भाभीजी पापड़ खाने से कोरोना संक्रमण ठीक हो रहा है ?

शिवसेना सांसद संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 11:57 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 1:02 PM IST

नई दिल्ली : शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ उठाए गए कदमों की जानकारी दी. राउत ने कहा कि हमारी सरकार के बारे में कहा गया कि कोरोना रोकने के लिए राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया. लेकिम मैं बता दूं, कि अगर ऐसा नहीं होता, तो 30 हजार से ज्यादा लोग महाराष्ट्र में कैसे रिकवर हो गए. उन्होंने कहा कि क्या ये सारे लोग भाभी जी के पापड़ खाकर ठीक हो गए. 405 कोरोना लैब स्थापित किया गया.

संजय राउत का तंज

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीते दिनों एक पापड़ का प्रचार करते दिखे थे. इस वायरल वीडियो में मेघवाल कहते सुने जा सकते हैं कि यह पापड़ कोरोना के लिए एंटीबॉडी विकसित करने में मदद कर सकता है.

पढ़ें :- 'भाभी जी' पापड़ खाओ, कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बढ़ाओ : केंद्रीय मंत्री

गौरतलब है कि विगत 24 जुलाई को केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में केंद्रीय मंत्री वायरल अपने हाथ में किसी 'भाभी जी पापड़' के पैकेट लिए हुए देखे गए थे.

एक अन्य घटनाक्रम में भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कोरोना से बचने के लिए अजीब तरीका बताया था.

पढ़ें :- कीचड़ में बैठकर शंख बजाने से नहीं होगा कोरोना : भाजपा सांसद

राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कोरोना से बचने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका बताया है. जौनपुरिया के अनुसार कीचड़ में नहाने से कोरोना नहीं होता है.

नई दिल्ली : शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ उठाए गए कदमों की जानकारी दी. राउत ने कहा कि हमारी सरकार के बारे में कहा गया कि कोरोना रोकने के लिए राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया. लेकिम मैं बता दूं, कि अगर ऐसा नहीं होता, तो 30 हजार से ज्यादा लोग महाराष्ट्र में कैसे रिकवर हो गए. उन्होंने कहा कि क्या ये सारे लोग भाभी जी के पापड़ खाकर ठीक हो गए. 405 कोरोना लैब स्थापित किया गया.

संजय राउत का तंज

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीते दिनों एक पापड़ का प्रचार करते दिखे थे. इस वायरल वीडियो में मेघवाल कहते सुने जा सकते हैं कि यह पापड़ कोरोना के लिए एंटीबॉडी विकसित करने में मदद कर सकता है.

पढ़ें :- 'भाभी जी' पापड़ खाओ, कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बढ़ाओ : केंद्रीय मंत्री

गौरतलब है कि विगत 24 जुलाई को केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में केंद्रीय मंत्री वायरल अपने हाथ में किसी 'भाभी जी पापड़' के पैकेट लिए हुए देखे गए थे.

एक अन्य घटनाक्रम में भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कोरोना से बचने के लिए अजीब तरीका बताया था.

पढ़ें :- कीचड़ में बैठकर शंख बजाने से नहीं होगा कोरोना : भाजपा सांसद

राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कोरोना से बचने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका बताया है. जौनपुरिया के अनुसार कीचड़ में नहाने से कोरोना नहीं होता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.