ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, राउत बोले- उद्धव और पवार की मुलाकात पर पेटदर्द क्यों - ठाकरे शरद पवार बैठक

महाराष्ट्र में अचानक ही सियासी हलचल तेज हो गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर पेटदर्द क्यों हो रहा है. हमने तो राष्ट्रपति शासन के बारे में भी किसी से नहीं सुना है. क्या है पूरी खबर, जानें.

उद्धव ठाकरे और शरद पवार
उद्धव ठाकरे और शरद पवार
author img

By

Published : May 26, 2020, 12:02 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या पर राजनीति तेज हो गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में अभी तक ना तो अमित शाह और ना ही नितिन गडकरी ने राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कही है.

राउत ने कहा कि अगर मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं, तो वे इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. उनके अनुसार क्योंकि देश संकट के दौर से गुजर रहा है, इसलिए इस दौरान प्रमुख नेताओं के बीच बैठकें होती रहती हैं.

पढ़ें - नारायण राणे की राज्यपाल से मांग- महाराष्ट्र में लागू करें राष्ट्रपति शासन

आगे राउत ने कहा कि सोमवार शाम को दोनों नेताओं की करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात हुई थी. अगर कोई भी राज्य सरकार के स्थायित्व पर सवाल उठा रहा है, तो इसे मानिए उनके पेट में दर्द हो रहा है. हमारी सरकार मजबूत है, कोई चिंता की बात नहीं है.

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या पर राजनीति तेज हो गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में अभी तक ना तो अमित शाह और ना ही नितिन गडकरी ने राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कही है.

राउत ने कहा कि अगर मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं, तो वे इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. उनके अनुसार क्योंकि देश संकट के दौर से गुजर रहा है, इसलिए इस दौरान प्रमुख नेताओं के बीच बैठकें होती रहती हैं.

पढ़ें - नारायण राणे की राज्यपाल से मांग- महाराष्ट्र में लागू करें राष्ट्रपति शासन

आगे राउत ने कहा कि सोमवार शाम को दोनों नेताओं की करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात हुई थी. अगर कोई भी राज्य सरकार के स्थायित्व पर सवाल उठा रहा है, तो इसे मानिए उनके पेट में दर्द हो रहा है. हमारी सरकार मजबूत है, कोई चिंता की बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.