बेंगलुरु : कन्नड़ फिल्म उद्योग में नशीली दवाओं के सेवन की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा (CCB ) ने अभिनेत्री संजना गलरानी और रागिनी द्विवेदी का मेडिकल टेस्ट करवाया. इससे पहले CCB ने अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को शहर में हाई लेवल पार्टियों में लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को CCB ने संजना के इंदिरा नगर स्थित आवास पर छापेमारी की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
मामले में CCB काफी तेजी से जांच कर रही है और सभी अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बेंगलुरु में CCB पुलिस ने आज 12 अभियुक्तों पर FIR दर्ज की है और चौथे अभियुक्त प्रशान्त राका को गिरफ्तार किया.
दूसरी तरफ, CCB पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो और आरोपी रागिनी द्विवेदी और संजना को आज मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया.
जिस समय संजना और रागिनी का टेस्ट किया जा रहा था उस समय अभिनेत्री संजना ने डॉक्टरों के साथ झगड़ा किया, जिसपर पुलिस ने अभिनेत्री संजना गलरानी को मेडिकल टेस्ट के लिए सहयोग करने की चेतावनी दी.
दोनों एक्ट्रेस के मेडिकल टेस्ट के बाद, उन्हें पूछताछ के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला कार्यालय ले जाया गया.
CCB अधिकारी अंजुमाला और उनकी टीम FSL कार्यालय में संजना और रागिनी द्विवेदी की जांच कर रही है.
पढ़ें - सैंडलवूड ड्रग केस: अभिनेत्री संजना गलरानी गिरफ्तार
CCB के मुताबिक गलरानी उस समय से रडार पर थीं, जिस समय उनके मित्र राहुल को ड्रग्स संबंधित एक केस में गिरफ्तार किया गया था.
अन्य तीन अभियुक्त वीरेन खन्ना, लूम पेपर, रविशंकर को पार्टी में ड्रग्स की आपूर्ति करने के लिए मुख्य ड्रग पेडलर के रूप में माना जाता है.