हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
सीमा विवाद : भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा, कहा- देश को जवाब दें सोनिया-राहुल
भाजपा ने चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा था कि सरकार चीन से लगती सीमा के पास सड़क निर्माण नहीं कराएगी. उन्होंने कहा है कि राहुल और सोनिया गांधी दोनों को देश को जवाब देना चाहिए.
जम्मू-कश्मीर : सोपोर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने बुधवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर घाटी में आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है. सुरक्षा बलों ने पोथ्का मुकाम और चनपोरा अथूरा इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों के मददगारों को पकड़ा.
भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 15,968 पॉजिटिव केस, 465 लोगों की मौत
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 465 लोगों की मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 14,476 तक पहुंच गया है.
मणिपुर सियासी संकट : भाजपा और एनपीपी के बीच बातचीत जारी
मणिपुर में राजनीतिक अस्थिरता के हल के लिए भाजपा और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के बीच बातचीत जारी है. मेघालय के मुख्यमंत्री व एनपीपी अध्यक्ष कॉनराड संगमा और असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को सरकार बनाने से रोकने के लिए दूसरी बार इम्फाल का दौरा किया.
कोरोनिल पर आयुष मंत्रालय की रोक, पतंजलि ने भेजा 11 पन्नों का जवाब
बाबा रामदेव का दावा है कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने कोरोनिल दवा बनाई है, जो कोरोना के खात्मे में सौ फीसदी कारगर है. वहीं केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने स्वामी रामदेव के इस दावे को झटका दिया. आयुष मंत्रालय ने इस दवा के प्रचार-प्रसार पर तुरंत रोक लगाने के साथ ही पतंजलि को दवा से संबंधित पूरी जानकारी मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए हैं.
बेरोजगारी दर में जबरदस्त गिरावट, मनरेगा से 3.3 करोड़ परिवारों को हुआ फायदा
देश में बेरोजगारी की दर घटकर लॉकडाउन से पहले के स्तर पर आ गई है. कोरोना महामारी के कारण 25 मार्च से 31 मई तक चले लॉकडाउन के बाद भारत जैसे ही अनलॉक हुआ वैसे ही जून के तीसरे सप्ताह में बेरोजगारी दर में भारी कमी देखने को मिली.
मिजोरम में 4.1 तीव्रता का भूकंप, 48 घंटों के भीतर तीसरी बार लगे झटके
मिजोरम में एक और बार भूकंप आने की खबर है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई. पिछले 48 घंटों में इस पहाड़ी राज्य में यह तीसरा भूकंप था. आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, भूकंप के कारण किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप मंगलवार रात 7.17 बजे आया.
आंध्र प्रदेश : चंद्रबाबू नायडू का आरोप- भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही जगन सरकार
तेलुगु देशम पार्टी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार पर '108' एम्बुलेंस कॉन्ट्रैक्ट में घोटाला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जगन सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है, जबकि भ्रष्टाचार उजागर करने वालों को धमका रही है.
कर्नाटक : सिद्धारमैया बोले- सभी अस्पतालों में मुफ्त हो कोरोना का इलाज
पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए वर्तमान राज्य सरकार की दरों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में मरीजों का नि: शुल्क इलाज किया जाना चाहिए.
गुजरात : साणंद के कारखाने में लगी भीषण आग
गुजरात के साणंद जिले में जीआईडीसी (गुजरात औद्योगिक विकास निगम) की एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर है. मौके पर 25 फायर टेंडर मौजूद हैं. अग्निशमन की कोशिशें जारी हैं.