ETV Bharat / bharat

'मोदी के 'काले' जादू को प्रियंका करेंगी बे-असर'

author img

By

Published : Feb 12, 2019, 2:06 PM IST

प्रियंका गांधी ने अपने पॉलिटिकल करियर की जोरदार शुरुआत कर दी है. उन्होंने कल लखनऊ मे रोड शो कर अपनी फैन फॉलोइंग कै जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसी को लेकर ETV भारत की टीम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद से बात की.

ETV भारत से बातचीत के दौरान सलमान खुर्शाीद.

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद प्रियंका गांधी को बेहतरीन हीरा मानते हैं. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका मोदी के 'काले' जादू का असर बेअसर कर देंगी.

salman
ETV भारत से बातचीत के दौरान सलमान खुर्शाीद.
undefined

ETV भारत से खास बातचीत के दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रियंका गांधी 2019 चुनाव के लिहाज से कांग्रेस पार्टी के लिये तुरुप का इक्का हैं. ये सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही नहीं, बल्कि सभी मनाते हैं. प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने का इंतजार एक अरसे से कार्यकर्ता कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रियंका में इन्दिरा गांधी का अंदाज है और तेवर भी. वे उसी अंदाज में काम करती हैं और सोचने का मिजाज भी वैसा ही है. इसलिये जाहिर सी बात है कि जब परिणाम आएंगे, तो वो भी 'इंदिरा की बारी' की तरह ही सकारत्मक होंगे.

सलमान खुर्शीद से ETV भारत की खास बातचीत.
undefined

खुर्शीद कहते हैं कि प्रियंका गांधी जीत के जिस विश्वास के साथ आई हैं, हमारी और कार्यकर्ताओं की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि उस मजबूत विश्वास की विश्वसनीयता को बरकरार रखें. मेहनत और एकजुटाता के साथ हर कदम पर उनका सहयोग करें.

सलमान ने कहा कि कांग्रेस हो या सपा और बसपा, 2019 के चुनाव के लिए दोनों का मकसद एक ही है. दोनों का ही मकसद मोदी सरकार को हटाना और बीजेपी को हराना है. राजनीति बचाने के लिये दोनो पार्टियां कांग्रेस पर भले ही आक्रमक हो, मगर हर बात पर कांग्रेस इतनी सेंसिटिव नहीं हो सकती. राहुल गांधी ने तब ही कह दिया था कि, जो हमारे साथ रहते हैं, उनका भी शुक्रिया और जो नहीं आते, हम उनके साथ भी हैं.

खुर्शीद ने कहा कि मोदी के काले जादू को भी प्रियंका बे असर कर देंगी. सत्ता के गलियारों में कांग्रेस और कुर्सी के बीच कितनी दूरी है, इस पर जवाब देते हुये खुर्शीद ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के कांग्रेस की सक्रिय राजनीती में आने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है, लक्ष्य मौजूदा राजनीति की परिभाषा बदलते हुए जीत है.

undefined

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद प्रियंका गांधी को बेहतरीन हीरा मानते हैं. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका मोदी के 'काले' जादू का असर बेअसर कर देंगी.

salman
ETV भारत से बातचीत के दौरान सलमान खुर्शाीद.
undefined

ETV भारत से खास बातचीत के दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रियंका गांधी 2019 चुनाव के लिहाज से कांग्रेस पार्टी के लिये तुरुप का इक्का हैं. ये सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही नहीं, बल्कि सभी मनाते हैं. प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने का इंतजार एक अरसे से कार्यकर्ता कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रियंका में इन्दिरा गांधी का अंदाज है और तेवर भी. वे उसी अंदाज में काम करती हैं और सोचने का मिजाज भी वैसा ही है. इसलिये जाहिर सी बात है कि जब परिणाम आएंगे, तो वो भी 'इंदिरा की बारी' की तरह ही सकारत्मक होंगे.

सलमान खुर्शीद से ETV भारत की खास बातचीत.
undefined

खुर्शीद कहते हैं कि प्रियंका गांधी जीत के जिस विश्वास के साथ आई हैं, हमारी और कार्यकर्ताओं की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि उस मजबूत विश्वास की विश्वसनीयता को बरकरार रखें. मेहनत और एकजुटाता के साथ हर कदम पर उनका सहयोग करें.

सलमान ने कहा कि कांग्रेस हो या सपा और बसपा, 2019 के चुनाव के लिए दोनों का मकसद एक ही है. दोनों का ही मकसद मोदी सरकार को हटाना और बीजेपी को हराना है. राजनीति बचाने के लिये दोनो पार्टियां कांग्रेस पर भले ही आक्रमक हो, मगर हर बात पर कांग्रेस इतनी सेंसिटिव नहीं हो सकती. राहुल गांधी ने तब ही कह दिया था कि, जो हमारे साथ रहते हैं, उनका भी शुक्रिया और जो नहीं आते, हम उनके साथ भी हैं.

खुर्शीद ने कहा कि मोदी के काले जादू को भी प्रियंका बे असर कर देंगी. सत्ता के गलियारों में कांग्रेस और कुर्सी के बीच कितनी दूरी है, इस पर जवाब देते हुये खुर्शीद ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के कांग्रेस की सक्रिय राजनीती में आने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है, लक्ष्य मौजूदा राजनीति की परिभाषा बदलते हुए जीत है.

undefined
स्लग-कांग्रेस की "नगीना" प्रियंका ,मोदी के "ब्लैक मैजिक" पर भारी पड़ेगा प्रियंका का "आकर्षक जादू"-सलमान खुर्शीद

कॉंग्रेस पार्टी 2019 के चुनाव में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बन कर उभरेगी क्योंकि प्रियंका है कॉंग्रेस के सत्ता के ताज की बेहतरीन हीरा। ये कहना है कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता और पुर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का । ETV Bharat से बसत करते हुये सलमान खुर्शीद ने कहा की प्रियंका गांधी 2019 चुनाव के लिहाज से कॉंग्रेस पार्टी के लिये तुर्रम का इक्का हैं ये सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही नहिं बल्कि सभी मनाते हैं ।प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनिती में आने का इन्तजार एक अरसे से कार्यकर्ताओं मे था क्योंकि प्रियंका गांधी में ,इन्दिरा गांधी के अंदाज भी हैं ,और तेवर भी ,काम करने का तरीका भी और सोचने का मिजाज भी इसलिये जाहिर सी बात है कि जब परिणाम आयेंगे तो वो भी इन्दिरा की तरह ही सकारत्मक होंगे । लेकिन प्रियंका गांधी जीत के जिस विश्वास के साथ आयीं हैं , हमारी और कार्यकर्ताओं की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि उस मजबूत विश्वास की विश्वसनीयता को बरकरार रखे और मेहनत और एकजुटाता के साथ हर कदम पर उनका सहयोग करें । कॉंग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है प्रियंका गांधी ने "मिशन यू पी"का जो शानदार आगाज किया है उसका असर पूरे देश के राजनीतिक सलमान खुर्शीद प्रियंका गांधी के मिशन युपी के इस शानदार आगाज को राजनीतिक समीकरण के लिहाज से सपा-बसपा गठबंधन के लिये बहुत बड़ा थ्रेट नहिं मानते ।उनका कहना है की कॉंग्रेस हो या सपा और बसपा 2019के चुनाव दोनो का मकसद एक है ,मोदी सरकार को हटना और बीजेपी को हराना है।अपनी राजनीती बचाने के लिये दोनो पार्टियां कॉंग्रेस पर भले ही आक्रमक हो मगर हर बात पर कॉंग्रेस इतनी सेंसिटिव नहिं हो सकती क्योंकि मोदी सरकार को हटाने के लिये ,गठबंधन को लेकर कॉंग्रेस अध्यक्ष की एक कोशिश थी ।जो किसी वजह से कामयाब नहिं हो पायी ।राहुल गांधी ने तब् ही कह दिया था की जो हमारे साथ रहते हैं उनका भी शुक्रिया और जो नही आते हमारे साथ उनका भी ।
उत्तरप्रदेश में सपा-बसपा अलायंस हो या कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिये सभी को एक साथ आना हि होगा । यैसे में कौन पार्टी आगे रहेगी और कौन पीछे ये बातें ज्यादा मायने नहिं रखती । लेकिन ये बात तय है की रास्ट्रीय स्तर पर कोन्ग्रेस्स पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी ।
सत्ता के गलियारों में कॉंग्रेस और कुर्सी के बिच कितनी दूरी है इस पर दो टुक जवाब देते हुये खुर्शीद ने कहा प्रियंका गांधी वाड्रा के कॉंग्रेस की सक्रिय राजनिती में आने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है , लक्ष्य मौजूदा राजनीती की परिभाषा बदलते हुये जीत है ।प्रियंका जी के नेतृत्व में कॉंग्रेस पार्टी को एक बार फिर "अर्शसे फर्श पर ले जाना है । 2019 के चुनाव में पीएम मोदी के ब्लैक मजिक पर प्रियंका गांधी का जादू भारी पड़ने वाला है ।क्योंकि प्रियंका गांधी में इन्दिरा गांधी का अक्स है और जनता कॉंग्रेस के पक्ष में । ईडी को पोलिटिकल टूल बना कर सिर्फ रोबर्ट वाड्रा से ही नहिं बल्कि जिससे ,जितनी पुछ ताछ करनी है कर लें लेकिन प्रधानमंत्री मोदी रफेल पर भी जवाब जरूर दें ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.