नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौडा उस वक्त विवादों में आ गए, जब वह दिल्ली से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरे. जिस प्लेन से वह उतरे, उसके सभी यात्रियों को नियमानुसार क्वारंटाइन किया गया है, लेकिन गौडा उनमें शामिल नहीं हुए. इस बाबत जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे मंत्री हैं, उन्हें इससे छूट मिली है.
सदानंद गौडा ने कहा कि फार्मा मंत्री होने के कारण उनके पास कई जिम्मेदारियां हैं. अगर वह क्वारंटाइन में चले गए, तो लोगों को बहुत नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य सरकारों से संबंधित और सप्लाई चेन से जुड़े कई अहम निर्णय लेने होते हैं. इसलिए उन्हें इससे छूट मिली हुई है.
केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों के आरोपों पर कहा है कि वह घरेलू हवाई यात्रा के बाद आवश्यक संस्थागत संगरोध में नहीं गए थे. दिशानिर्देश सभी नागरिकों के लिए लागू होते हैं, लेकिन कुछ निश्चित पद को रखने वालों के लिए इनमें छूट दी गई हैं.
पढ़ें- मनोज तिवारी ने खेली क्रिकेट, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ीं धज्जियां
उन्होंने कहा, 'मैं एक मंत्री हूं और फार्मास्युटिकल मंत्रालय का नेतृत्व कर रहा हूं. यदि दवाओं और अन्य चीजों की आपूर्ति उचित नहीं है, तो डॉक्टर मरीजों के लिए क्या कर सकते हैं, क्या यह सरकार की विफलता नहीं है? देश के प्रत्येक कोने में दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है.
गौडा ने कहा कि आज भी उन्हें कई बैठकों में शामिल होना है.