नई दिल्ली: बिहार से बीजेपी MLC सच्चिदानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने यादव पर जात-पात की राजनीति का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष की भूमिका उनको सकारात्मक ढंग से निभानी चाहिए.
बीजेपी MLC सच्चिदानंद राय ने कहा, 'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कई दिनों से सक्रिय राजनीति से दूर थे. वह अब लौटे हैं और आते ही धरना दे दिया. लेकिन फिर से वही वह जात-पात की बात कर रहे हैं और जाति की राजनीति कर रहे हैं. उनको इस सब से बाहर निकालना चाहिए.'
राय ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष की भूमिका सकारात्मक ढंग से निभानी चाहिए, लेकिन वह उस पद की गरिमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं. वह जात-पात और आरक्षण की ही बात करते रहते हैं और इसी में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में वह जनता के मुद्दे कब उठा पाएंगे.
पढ़ें: कांग्रेस का आरोप- बदले की भावना और ध्यान भटकाने के लिए हुई चिदंबरम की गिरफ्तारी
उन्होंने आगे कहा कि जब विधानसभा का सत्र चल रहा था तो तेजस्वी पूरे सत्र में गायब रहे. यदि इसी तरह की राजनीति करते रहे तो उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
बता दें, तेजस्वी यादव पटना पहुंचते ही दोबारा राजनीति में एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने बुधवार रात 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान के तहत पटना रेलवे स्टेशन के पास दूध बाजार को तोड़े जाने के विरोध में धरना दिया.
तेजस्वी के समर्थन में उनके भाई तेज प्रताप भी उनके साथ थे. तेजस्वी ने कहा कि पटना रेलवे स्टेशन के पास कई वर्षों से स्थित दूध मार्केट को तानाशाही नीतीश प्रशासन ने अचानक ध्वस्त कर दिया है. दूध व्यवसायियों ने प्रशासन से मार्केट तोड़ने के आदेश की कॉपी मांगी, लेकिन प्रशासन यह दिखाने में असमर्थ रहा और बंदूक की नोंक पर जबरदस्ती दूध मार्केट को तोड़ दिया.