ETV Bharat / bharat

केरल : 19 जून से शुरू होगा सबरीमाला मंदिर फेस्टिवल - sabrimala temple festival to start from 19 june

केरल के सबरीमाला मंदिर में 19 जून से सबरीमाला मंदिर उत्सव शुरू हो रहा है. इस बात की जानकारी त्रावणकोर देवासम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने दी.

त्रावणकोर देवासम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु
त्रावणकोर देवासम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:18 AM IST

तिरुवनंतपुरम : त्रावणकोर देवासम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने बताया है कि सबरीमाला मंदिर उत्सव 19 जून से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सबरीमाला मंदिर मासिक पूजा के लिए 14 जून की शाम को खुलता है.

बुधवार को सबरीमाला मंदिर उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए त्रावणकोर देवासम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने कहा, 'हम 19 जून को होने वाले मासिक पूजा और मंदिर उत्सव के साथ आगे बढ़ रहे हैं. 20 जून को पम्पा नदी में आरत समारोह आयोजित किया जाएगा.'

एन वासु ने आगे कहा कि जिन लोगों ने वर्चुअल कतार प्रणाली के माध्यम से अपना नाम पंजीकृत किया है, वह सन्निधनम में प्रवेश कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों के लोगों को पंजीकरण के समय कोविड निगेटिव प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.

पढ़ें-जानें रथ यात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ क्यों हो जाते हैं 'क्वारंटाइन'

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एन वासु ने 8 जून से मंदिरों को फिर से खोलने के राज्य सरकार के फैसले की सराहना की थी. उन्होंने कहा कि भक्तों को कुछ प्रतिबंधों के अधीन मंदिरों में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है.

तिरुवनंतपुरम : त्रावणकोर देवासम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने बताया है कि सबरीमाला मंदिर उत्सव 19 जून से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सबरीमाला मंदिर मासिक पूजा के लिए 14 जून की शाम को खुलता है.

बुधवार को सबरीमाला मंदिर उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए त्रावणकोर देवासम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने कहा, 'हम 19 जून को होने वाले मासिक पूजा और मंदिर उत्सव के साथ आगे बढ़ रहे हैं. 20 जून को पम्पा नदी में आरत समारोह आयोजित किया जाएगा.'

एन वासु ने आगे कहा कि जिन लोगों ने वर्चुअल कतार प्रणाली के माध्यम से अपना नाम पंजीकृत किया है, वह सन्निधनम में प्रवेश कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों के लोगों को पंजीकरण के समय कोविड निगेटिव प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.

पढ़ें-जानें रथ यात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ क्यों हो जाते हैं 'क्वारंटाइन'

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एन वासु ने 8 जून से मंदिरों को फिर से खोलने के राज्य सरकार के फैसले की सराहना की थी. उन्होंने कहा कि भक्तों को कुछ प्रतिबंधों के अधीन मंदिरों में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.