ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस पर बोले विदेश मंत्री, चीन में भारतीयों के स्वास्थ्य पर है नजर

चीन में फैले कोरोना वारस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर बनाए है. उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. जानें विस्तार से..

etvbharat
एस जयशंकर
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 4:45 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास चीन में फैले घातक कोरोनावायरस के मद्देनजर भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर बनाए है.

चीन में भारतीय दूतावास ने दो हेल्पलाइन भी शुरू की हैं, जो लोगों की हर तरह से मदद करने को तैयार हैं.

चीन में अभी तक इससे 56 लोग मारे गए हैं और करीब 1,975 मामले सामने आए हैं.

इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है, लेकिन ‘सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम(सार्स) से इसका जुड़ाव खतरनाक है, क्योंकि इससे 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी.

जयशंकर ने ट्वीट किया, ' बीजिंग स्थित हमारा दूतावास भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखे हुए है. कृपया स्थिति की अधिक जानकारी के लिए (ट्विटर पर) @EOIBeijing को देखें . '

उन्होंने बीजिंग में भारतीय दूतावास के ट्वीट को भी रिट्वीट किया.

etvbharat
एस जयशंकर का ट्वीट.

ये भी पढ़ें- PMO ने कोरोनावायरस मामलों से निपटने के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की

भारतीय मिशन ने ट्वीट किया था , ' बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास वुहान शहर सहित हुबेई प्रांत में भारतीयों के साथ लगातार सम्पर्क में है, विशेषकर छात्र समुदाय के साथ..ताकि उनके स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखी जा सके.'

मिशन ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ' हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में उठाए जाने वाले अन्य कदमों एवं प्रक्रिया के संबंध में चीनी अधिकारियों के साथ भी सम्पर्क में है. चीन में भारतीयों की हरसंभव मदद करने के लिए +8618612083629 और +8618612083617 दो हेल्पलाइन भी चालू हैं.'

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास चीन में फैले घातक कोरोनावायरस के मद्देनजर भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर बनाए है.

चीन में भारतीय दूतावास ने दो हेल्पलाइन भी शुरू की हैं, जो लोगों की हर तरह से मदद करने को तैयार हैं.

चीन में अभी तक इससे 56 लोग मारे गए हैं और करीब 1,975 मामले सामने आए हैं.

इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है, लेकिन ‘सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम(सार्स) से इसका जुड़ाव खतरनाक है, क्योंकि इससे 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी.

जयशंकर ने ट्वीट किया, ' बीजिंग स्थित हमारा दूतावास भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखे हुए है. कृपया स्थिति की अधिक जानकारी के लिए (ट्विटर पर) @EOIBeijing को देखें . '

उन्होंने बीजिंग में भारतीय दूतावास के ट्वीट को भी रिट्वीट किया.

etvbharat
एस जयशंकर का ट्वीट.

ये भी पढ़ें- PMO ने कोरोनावायरस मामलों से निपटने के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की

भारतीय मिशन ने ट्वीट किया था , ' बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास वुहान शहर सहित हुबेई प्रांत में भारतीयों के साथ लगातार सम्पर्क में है, विशेषकर छात्र समुदाय के साथ..ताकि उनके स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखी जा सके.'

मिशन ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ' हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में उठाए जाने वाले अन्य कदमों एवं प्रक्रिया के संबंध में चीनी अधिकारियों के साथ भी सम्पर्क में है. चीन में भारतीयों की हरसंभव मदद करने के लिए +8618612083629 और +8618612083617 दो हेल्पलाइन भी चालू हैं.'

Intro:Body:

बीजिंग स्थित दूतावास भारतीयों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए है: जयशंकर

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास चीन में फैले घातक कोरोनावायरस के मद्देनजर भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर बनाए है.



चीन में भारतीय दूतावास ने दो हेल्पलाइन भी शुरू की हैं, जो लोगों की हर तरह से मदद करने को तैयार हैं.



चीन में अभी तक इससे 56 लोग मारे गए हैं और करीब 1,975 मामले सामने आए हैं.



इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है, लेकिन ‘सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम(सार्स) से इसका जुड़ाव खतरनाक है, क्योंकि इससे 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी.



जयशंकर ने ट्वीट किया, ' बीजिंग स्थित हमारा दूतावास भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखे हुए है. कृपया स्थिति की अधिक जानकारी के लिए (ट्विटर पर) @EOIBeijing को देखें . '



उन्होंने बीजिंग में भारतीय दूतावास के ट्वीट को भी रिट्वीट किया.



भारतीय मिशन ने ट्वीट किया था , ' बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास वुहान शहर सहित हुबेई प्रांत में भारतीयों के साथ लगातार सम्पर्क में है, विशेषकर छात्र समुदाय के साथ..ताकि उनके स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखी जा सके.'



मिशन ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ' हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में उठाए जाने वाले अन्य कदमों एवं प्रक्रिया के संबंध में चीनी अधिकारियों के साथ भी सम्पर्क में है. चीन में भारतीयों की हरसंभव मदद करने के लिए +8618612083629 और +8618612083617 दो हेल्पलाइन भी चालू हैं.'


Conclusion:
Last Updated : Feb 25, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.