ETV Bharat / bharat

रूस ने अमेरिका के 2 टोही विमानों को काला सागर के ऊपर रोका

रूस ने काला सागर के ऊपर उड़ान भर रहे अमेरिका के दो टोही विमानों को अपने लड़ाकू विमान एसयू-27 के जरिए रोका. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. पढें पूरी खबर...

2 टोही विमानों को काला सागर के ऊपर रोका
2 टोही विमानों को काला सागर के ऊपर रोका
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 3:26 PM IST

मॉस्कोः रूस ने काला सागर के ऊपर उड़ान भर रहे अमेरिका के दो टोही विमानों को अपने लड़ाकू विमान एसयू-27 के जरिए रोका. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के जवेज्दा ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के हवाले से कहा कि 12 अगस्त को, रूसी हवाई क्षेत्र नियंत्रण प्रणालियों ने काला सागर के तटवर्ती जल क्षेत्र में रूसी सीमा के निकट पहुंच रहे दो हवाई लक्ष्यों का पता लगाया.

इसने कहा कि दक्षिणी सैन्य जिले के एक एसयू -27 फाइटर जेट को टोही विमानों को रोकने के लिए फौरन रवाना किया गया.

लड़ाकू जेट के चालक दल ने अमेरिकी वायु सेना के रणनीतिक टोही विमान आरसी-135 और अमेरिकी नौसेना के गश्ती विमान पी-8ओ पोजीडन के रूप में पहचान की.

जवेज्दा ने कहा कि अमेरिकी विमानों के रूसी सीमा से उड़ान भरने के बाद, एसयू-27 अपने हवाई क्षेत्र में वापस आ गया.

यह भी पढ़ें - संसद में भाषण के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति हुए बीमार

मॉस्कोः रूस ने काला सागर के ऊपर उड़ान भर रहे अमेरिका के दो टोही विमानों को अपने लड़ाकू विमान एसयू-27 के जरिए रोका. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के जवेज्दा ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के हवाले से कहा कि 12 अगस्त को, रूसी हवाई क्षेत्र नियंत्रण प्रणालियों ने काला सागर के तटवर्ती जल क्षेत्र में रूसी सीमा के निकट पहुंच रहे दो हवाई लक्ष्यों का पता लगाया.

इसने कहा कि दक्षिणी सैन्य जिले के एक एसयू -27 फाइटर जेट को टोही विमानों को रोकने के लिए फौरन रवाना किया गया.

लड़ाकू जेट के चालक दल ने अमेरिकी वायु सेना के रणनीतिक टोही विमान आरसी-135 और अमेरिकी नौसेना के गश्ती विमान पी-8ओ पोजीडन के रूप में पहचान की.

जवेज्दा ने कहा कि अमेरिकी विमानों के रूसी सीमा से उड़ान भरने के बाद, एसयू-27 अपने हवाई क्षेत्र में वापस आ गया.

यह भी पढ़ें - संसद में भाषण के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति हुए बीमार

For All Latest Updates

TAGGED:

black sea
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.