ETV Bharat / bharat

आरएसएस समर्थक मोदी को नहीं, NOTA को देंगे वोट : पवन खेड़ा - लोक सभा चुनाव

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक NOTA की बढ़ी लोकप्रियता. कांग्रेस का दावा मोदी समर्थक करेंगे NOTA का चुनाव.

प्रेस वार्ता के दौरान पवन खेड़ा
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 9:58 PM IST

नई दिल्ली : चुनावों में NOTA के लिए बढ़ती लोकप्रियता के मुद्दे पर, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस का मानना है "आरएसएस समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना वोट देने के बजाय NOTA को चुनेंगे.

खेड़ा ने कहा कि केवल आरएसएस समर्थक ही NOTA को चुनेंगे. क्योंकि कोई भी अपना वोट बेकार करना नहीं चाहता. आरएसएस को लग रहा है कि पीएम मोदी को वोट देना व्यर्थ है और वो किसी अन्य प्रत्याशी को वोट कर नहीं सकते इसलिए वो NOTA को चुनेंगे. उनके अलावा सभी कांग्रेस के साथ आएंगे.

प्रेस वार्ता करते पवन खेड़ा

पढ़ें- ओडिशा के गरीब क्षेत्र की चार लोकसभा सीटों पर 10 करोड़पति उम्मीदवार

आपको बता दें कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक 2013 से 2017 तक विधान सभा और लोक सभा के चुनाव में कुल 1.33 करोड़ लोगें ने NOTA को वोट दिया.

इसलिए हो सकता है कि आगामी चुनावों में संकटग्रस्त किसान, बेरोजगार युवा और असंतुष्ट नागरिक वोट देते समय NOTA का चुनाव करें.

नई दिल्ली : चुनावों में NOTA के लिए बढ़ती लोकप्रियता के मुद्दे पर, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस का मानना है "आरएसएस समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना वोट देने के बजाय NOTA को चुनेंगे.

खेड़ा ने कहा कि केवल आरएसएस समर्थक ही NOTA को चुनेंगे. क्योंकि कोई भी अपना वोट बेकार करना नहीं चाहता. आरएसएस को लग रहा है कि पीएम मोदी को वोट देना व्यर्थ है और वो किसी अन्य प्रत्याशी को वोट कर नहीं सकते इसलिए वो NOTA को चुनेंगे. उनके अलावा सभी कांग्रेस के साथ आएंगे.

प्रेस वार्ता करते पवन खेड़ा

पढ़ें- ओडिशा के गरीब क्षेत्र की चार लोकसभा सीटों पर 10 करोड़पति उम्मीदवार

आपको बता दें कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक 2013 से 2017 तक विधान सभा और लोक सभा के चुनाव में कुल 1.33 करोड़ लोगें ने NOTA को वोट दिया.

इसलिए हो सकता है कि आगामी चुनावों में संकटग्रस्त किसान, बेरोजगार युवा और असंतुष्ट नागरिक वोट देते समय NOTA का चुनाव करें.

Intro:New Delhi: Over the issue of rising popularity of opting for NOTA in the elections, among the disenchanted voters, Congress strongly believes that the "RSS supporters will choose NOTA rather than casting their vote to Prime Minister Narendra Modi."


Body:"Only the RSS supporter will opt for NOTA. Nobody wants to waste their vote. RSS feels that voting for Modi will be bad and they won't vote for anybody else so they'll opt for NOTA. Everyone else will be coming to Congress," said Congress spokesperson Pawan Khera.


Conclusion:According to a report published by the election watchdog, Association for Democratic Reforms, analyzing the NOTA votes in the elections between 2013 and 2017, it had secured 1.33 crore votes in the State Assembly elections and 2014 Lok Sabha Elections. Hence, this could appeal a number of distressed farmers, jobless youth and disenchanted citizens in the upcoming elections as well.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.