नई दिल्ली : चुनावों में NOTA के लिए बढ़ती लोकप्रियता के मुद्दे पर, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस का मानना है "आरएसएस समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना वोट देने के बजाय NOTA को चुनेंगे.
खेड़ा ने कहा कि केवल आरएसएस समर्थक ही NOTA को चुनेंगे. क्योंकि कोई भी अपना वोट बेकार करना नहीं चाहता. आरएसएस को लग रहा है कि पीएम मोदी को वोट देना व्यर्थ है और वो किसी अन्य प्रत्याशी को वोट कर नहीं सकते इसलिए वो NOTA को चुनेंगे. उनके अलावा सभी कांग्रेस के साथ आएंगे.
पढ़ें- ओडिशा के गरीब क्षेत्र की चार लोकसभा सीटों पर 10 करोड़पति उम्मीदवार
आपको बता दें कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक 2013 से 2017 तक विधान सभा और लोक सभा के चुनाव में कुल 1.33 करोड़ लोगें ने NOTA को वोट दिया.
इसलिए हो सकता है कि आगामी चुनावों में संकटग्रस्त किसान, बेरोजगार युवा और असंतुष्ट नागरिक वोट देते समय NOTA का चुनाव करें.