नई दिल्ली: एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स) कवर को लेकर केन्द्र सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है. सरकार के मुताबिक जिन्हें भी यह सुरक्षा मिली है, उनके लिए विदेशी दौरे के समय भी एसपीजी कवर रखना अनिवार्य होगा. कांग्रेस पार्टी इससे असहज दिख रही है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर उनकी ओर से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि सरकार गांधी परिवार पर निगरानी रखना चाहती है, इसलिए इस तरह का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गांधी परिवार के तीनों सदस्य, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एसपीजी कवर प्राप्त है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र सरकार के इस फैसले में कुछ भी नया नहीं है. दरअसल, यह प्रावधान पहले से ही है. लेकिन गांधी परिवार विदेशी दौरे के समय इसका उपयोग नहीं करते हैं.
नियम के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को एसपीजी कवर की सुविधा मिली है, तो उसे हर समय इसे अपने साथ रखना होगा. फिर चाहे वह विदेश दौरे पर ही क्यों न हों.