ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया एक्सप्रेस में रोबोट तकनीक की हुई शुरुआत, जानिए क्यों - एयर इंडिया एक्सप्रेस में रोबोट तकनीक

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत में इस तकनीक को शुरू करने के लिए ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी AISATS के साथ करार किया है क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि यात्रियों और चालक दल दोनों द्वारा स्पर्श की जाने वाली सतहों को कीटाणुरहित और साफ रखा जाए.

robotic cleaning in air India
एयर इंडिया एक्सप्रेस में रोबोट तकनीक
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 9:47 PM IST

नई दिल्ली : एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत की पहली एयरलाइंस बन गई है जिसने विमान को साफ करने के लिए रोबोट तकनीक की शुरुआत की है. बता दें, इस एयरलाइंस में यूवी डिसइंफेक्शन लैम्पिंग सिस्टम से लैस एक यूवी रोबोटिक डिवाइस लगाई गई है. एयरलाइंस ने आज इस डिवाइस को अपने बोइंग 737-800 विमानों को कीटाणुरहित करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर लगाया था.

बता दें, यूवी-सी डिसइंफेक्शन प्रणाली को दुनिया भर में सबसे प्रभावी माना जाता है. इस तकनीक को कीटाणुओं, जीवाणुओं और विषाणुओं से सतहों कीटाणुरहित करने के लिए इसकी दक्षता के लिए परीक्षण और अंशांकन के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABL) प्रयोगशाला द्वारा परीक्षण और अनुमोदन किया जाता है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस में रोबोट तकनीक की हुई शुरुआत

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत में इस तकनीक को शुरू करने के लिए ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी AISATS के साथ करार किया है क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि यात्रियों और चालक दल दोनों द्वारा स्पर्श की जाने वाली सतहों को कीटाणुरहित और साफ रखा जाए.

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हथियारों से लैस रोबोट डिवाइस विशेष रूप से ओवरहेड बैगेज कम्पार्टमेंट, आइल सीलिंग, विंडो पैनल, कॉकपिट इंस्ट्रूमेंटेशन एरिया, ओवरहेड स्विच पैनल और वायरस और बैक्टीरिया के अंदरूनी हिस्सों के अंदर विमान सीटों, कीटाणुरहित सीटों के लिए डिज़ाइन किया गया है.

पढ़ें: DGCA ने इंडिगो को दी विदेशी मार्गों पर PW संचालित नियोस को उड़ाने की अनुमति

यूवी-सी प्रकाश उन क्षेत्रों तक पहुंचता है जो मैन्युअल रूप से "इन-केबिन" कीटाणुशोधन करते समय पहुंचना मुश्किल होता है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की योजना इस तकनीक को देश में अपने नेटवर्क के अन्य हवाई अड्डों से संचालित करने वाले विमानों के लिए विस्तारित करने की है.

नई दिल्ली : एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत की पहली एयरलाइंस बन गई है जिसने विमान को साफ करने के लिए रोबोट तकनीक की शुरुआत की है. बता दें, इस एयरलाइंस में यूवी डिसइंफेक्शन लैम्पिंग सिस्टम से लैस एक यूवी रोबोटिक डिवाइस लगाई गई है. एयरलाइंस ने आज इस डिवाइस को अपने बोइंग 737-800 विमानों को कीटाणुरहित करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर लगाया था.

बता दें, यूवी-सी डिसइंफेक्शन प्रणाली को दुनिया भर में सबसे प्रभावी माना जाता है. इस तकनीक को कीटाणुओं, जीवाणुओं और विषाणुओं से सतहों कीटाणुरहित करने के लिए इसकी दक्षता के लिए परीक्षण और अंशांकन के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABL) प्रयोगशाला द्वारा परीक्षण और अनुमोदन किया जाता है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस में रोबोट तकनीक की हुई शुरुआत

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत में इस तकनीक को शुरू करने के लिए ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी AISATS के साथ करार किया है क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि यात्रियों और चालक दल दोनों द्वारा स्पर्श की जाने वाली सतहों को कीटाणुरहित और साफ रखा जाए.

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हथियारों से लैस रोबोट डिवाइस विशेष रूप से ओवरहेड बैगेज कम्पार्टमेंट, आइल सीलिंग, विंडो पैनल, कॉकपिट इंस्ट्रूमेंटेशन एरिया, ओवरहेड स्विच पैनल और वायरस और बैक्टीरिया के अंदरूनी हिस्सों के अंदर विमान सीटों, कीटाणुरहित सीटों के लिए डिज़ाइन किया गया है.

पढ़ें: DGCA ने इंडिगो को दी विदेशी मार्गों पर PW संचालित नियोस को उड़ाने की अनुमति

यूवी-सी प्रकाश उन क्षेत्रों तक पहुंचता है जो मैन्युअल रूप से "इन-केबिन" कीटाणुशोधन करते समय पहुंचना मुश्किल होता है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की योजना इस तकनीक को देश में अपने नेटवर्क के अन्य हवाई अड्डों से संचालित करने वाले विमानों के लिए विस्तारित करने की है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.