ETV Bharat / bharat

राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, छह लोगों की मौत - सड़क हादसा

राजस्थान के सिरोही के गोयली-जावाल मार्ग पर शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक बोलेरो कैंपर और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसे में छह लोगों को मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.

Sirohi road accident
सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:31 PM IST

जयपुर : राजस्थान के गोयली-जावाल मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. भिड़ंत एक बोलेरो कैंपर और ऑटो के बीच हुई. हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसका राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है.

घटना के बाद मौके पर जिले के आलाधिकारी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.

सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार सिरोही से एक ऑटो जावाल की ओर जा रहा था. इस दौरान गोयली के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे बोलेरो कैंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो तीन बार पलटी खा गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे में ऑटो में सवार छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार महिलाएं, एक किशोरी और एक युवक बताया जा रहा है.

वहीं, हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसका राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, सीओ अंकित जैन, थानाधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई सहित अन्य अधिकरी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें- तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

बंदर सामने आ जाने से हुआ हादसा...

घटना की प्राथमिक जांच में सामने आया है की ऑटो के सामने एक बंदर आया जिसे बचाने के चक्कर में ऑटो ने कट मारा और ऑटो पलट गया और सामने से आ रही बोलेरो कैंपर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया है. जहां, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.

जयपुर : राजस्थान के गोयली-जावाल मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. भिड़ंत एक बोलेरो कैंपर और ऑटो के बीच हुई. हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसका राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है.

घटना के बाद मौके पर जिले के आलाधिकारी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.

सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार सिरोही से एक ऑटो जावाल की ओर जा रहा था. इस दौरान गोयली के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे बोलेरो कैंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो तीन बार पलटी खा गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे में ऑटो में सवार छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार महिलाएं, एक किशोरी और एक युवक बताया जा रहा है.

वहीं, हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसका राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, सीओ अंकित जैन, थानाधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई सहित अन्य अधिकरी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें- तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

बंदर सामने आ जाने से हुआ हादसा...

घटना की प्राथमिक जांच में सामने आया है की ऑटो के सामने एक बंदर आया जिसे बचाने के चक्कर में ऑटो ने कट मारा और ऑटो पलट गया और सामने से आ रही बोलेरो कैंपर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया है. जहां, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.