ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, 11 छात्रों की मौत, मुआवजे का एलान - road accident in jammu kashmir

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए भीषण सड़क हादसे में 11 छात्रों की मौत हो गई. हादसे के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया है. जानें पूरा मामला

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:37 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में एक मिनीबस के गहरी खाई में गिरने से नौ लड़कियों सहित 11 छात्रों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए . सभी छात्र एक कंप्यूटर कोचिंग संस्थान के थे.

घटनास्थल का वीडियो

गुरुवार को हुए हादसे के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ में स्थित संस्थान से छात्रों को लेकर जा रही बस मुगल रोड पर पीर की गली के पास खाई में गिर गयी.

etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर

उन्होंने बताया कि हादसे में नौ लड़कियों समेत 11 छात्रों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए. घायलों को शोपियां अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ें- एंटी नक्सल ऑपरेशन: छत्तीसगढ़ में अहम कामयाबी, 8 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दुर्घटना में जान के नुकसान पर गहरा शोक प्रकट किया और प्रत्येक मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की.

राज्यपाल ने प्रशासन को हादसे में घायल होने वालों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं तथा उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में एक मिनीबस के गहरी खाई में गिरने से नौ लड़कियों सहित 11 छात्रों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए . सभी छात्र एक कंप्यूटर कोचिंग संस्थान के थे.

घटनास्थल का वीडियो

गुरुवार को हुए हादसे के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ में स्थित संस्थान से छात्रों को लेकर जा रही बस मुगल रोड पर पीर की गली के पास खाई में गिर गयी.

etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर

उन्होंने बताया कि हादसे में नौ लड़कियों समेत 11 छात्रों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए. घायलों को शोपियां अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ें- एंटी नक्सल ऑपरेशन: छत्तीसगढ़ में अहम कामयाबी, 8 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दुर्घटना में जान के नुकसान पर गहरा शोक प्रकट किया और प्रत्येक मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की.

राज्यपाल ने प्रशासन को हादसे में घायल होने वालों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं तथा उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.SRINAGAR DEL28
JK-LD ACCIDENT
Eleven students dead after minibus falls into gorge in J-K's Shopian
(Eds: Adds announcement of ex-gratia by Governor)
         Srinagar, Jun 27 (PTI) Eleven students, including nine girls, of a computer coaching institute died and seven others were injured Thursday when the minibus they were travelling in fell into a deep gorge in Jammu and Kashmir's Shopian district, police said.
          The vehicle, carrying students from the Poonch-based institute, fell into the gorge near Peer Ki Gali on the Mughal road connecting Bafliaz in Poonch to Shopian, a police official said.
          He said 11 students, nine of them female, died in the accident while seven others were injured.
          The injured have been evacuated from the scene of the accident to Shopian hospital, police said.
          Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik expressed grief over the loss of lives in the accident and announced an ex-gratia of Rs 5 lakh each to the next of the kin of the deceased.
          In a condolence message, the Governor has conveyed his sympathies to the bereaved families and prayed for peace to the departed souls, an official spokesman said.
          Malik has announced an ex-gratia of Rs 5 lakh each to the next of the kin of the deceased, the spokesman said.
          The Governor directed the administration to provide best medical treatment to those injured in the accident and wished speedy recovery to them, he added. PTI MIJ AD
CK
06271703
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.