राजगढ़ (मध्य प्रदेश) : मध्य प्रदेश में गुना से इंदौर की ओर जा रही एक कार राजगढ़ में हादसे का शिकार हो गई. महाराष्ट्र की ओर से लखनऊ की तरफ जा रही इनोवा कार से हुई सीधी टक्कर में 5 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने लोगों की मदद से नजदीकी सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया.
फिलहाल, घायलों का उपचार चल रहा है. सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे यादव परिवार के 5 लोगों में से सिर्फ एक बच्चा ही बच पाया. बाकी परिवार के सदस्यों की मौके पर ही मृत्यु हो गई.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
इनोवा कार में सवार लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि सभी संत हैं. इनमें से एक संत की हादसे में मृत्यु हो गई. ये सभी लोग महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे.
पुलिस घटना की जांच कर रही है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है.