ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसा, सात की मौत, 25 घायल - rajori accident in rajouri

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

राजौरी में सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:26 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में आज क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रहा वाहन सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक नाबालिग समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए.

राजौरी में सड़क हादसा

रजौरी के जिला विकास आयुक्त एजाज असद ने बताया कि पुंछ से शरदा शरीफ जा रहा टेम्पो ट्रेवलर थाना मंडी इलाके में करीब डेढ़ बजे 800 मीटर गहरी खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि मोड़ पर वाहन के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ है.

असद ने बताया कि हादसे में चार महिलाओं और एक नाबालिग बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए.

पढ़ेंः अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से 11 घायलों को विशेष इलाज के लिए जम्मू स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल (जीएमसी) भेजा गया है. उन्होंने बताया कि शेष 14 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में एक दंपत्ति भी शामिल है, जिसकी पहचान मोहम्मद पजीर (40) और उसकी पत्नी सफीना (33) के रूप में की गई है.

उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की पहचान चार साल के अब्दुल कयूम, मोहम्मद राशिद (50), मानशा बेगम (60) मसरत बी (20) और कनीजा बी (45) के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस मालमे की जांच कर रही है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में आज क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रहा वाहन सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक नाबालिग समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए.

राजौरी में सड़क हादसा

रजौरी के जिला विकास आयुक्त एजाज असद ने बताया कि पुंछ से शरदा शरीफ जा रहा टेम्पो ट्रेवलर थाना मंडी इलाके में करीब डेढ़ बजे 800 मीटर गहरी खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि मोड़ पर वाहन के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ है.

असद ने बताया कि हादसे में चार महिलाओं और एक नाबालिग बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए.

पढ़ेंः अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से 11 घायलों को विशेष इलाज के लिए जम्मू स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल (जीएमसी) भेजा गया है. उन्होंने बताया कि शेष 14 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में एक दंपत्ति भी शामिल है, जिसकी पहचान मोहम्मद पजीर (40) और उसकी पत्नी सफीना (33) के रूप में की गई है.

उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की पहचान चार साल के अब्दुल कयूम, मोहम्मद राशिद (50), मानशा बेगम (60) मसरत बी (20) और कनीजा बी (45) के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस मालमे की जांच कर रही है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.JAMMU DES22
JK-ACCIDENT-LD DEATH
Seven killed, 25 injured as vehicle falls into gorge in J-K's Rajouri
(Eds: updating toll)
         Jammu, Aug 25 (PTI) Seven people, including a minor boy, were killed while 25 more were injured on Sunday when an overloaded private vehicle skidded off a road and fell into a deep gorge in Jammu and Kashmir's Rajouri district, a senior official said.
         The victims were en route to the famous shrine of Sharda Sharief from Poonch when the vehicle fell into the 800-metre-deep gorge in the Thanamandi area around 1.30 pm after its driver lost control while negotiating a curve, Rajouri District Development Commissioner (DDC) Aijaz Asad told PTI.
         He said seven people, including four women and a minor boy, were killed and 25 more injured in the accident.
         Eleven of the critically injured, some of whom had head injuries, were referred to the Government Medical College (GMC) Hospital, Jammu, for specialised treatment, Asad said, adding that the remaining 14 were admitted to the district hospital in Rajouri and their condition was "stable".
         The DDC said the district administration would extend every possible help to the victims on humanitarian grounds.
         Most of the victims were relatives and neighbours who had hired the vehicle from Khanetar village of Poonch in the morning to visit the shrine, he said.
         A police official said the dead included a couple, Mohammad Pazir (40) and his wife Safeena (33).
         He identified the other deceased as four-year-old Abdul Qayoom, Mohammad Rashid (50), Mansha Begum (60), Masarat Bi (20) and Kaneeza Bi (45).
         The official said a police investigation was underway. PTI TAS
IJT
08251833
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.