नई दिल्ली : पीएम मोदी ने आज भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई. यह डिजिटल बैठक है. सर्वदलीय बैठक में बीजू जनता दल (बीजद) ने लोकसभा सांसद पिनाकी मिश्रा को अपना प्रतिनिधि बनाया है. हालांकि इस बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय जनता दल को आमंत्रित नहीं किया गया, जिसे लेकर राजद के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता मनोज झा ने नाराजगी जाहिर की है.
उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे 80 विधायक हैं. राज्यसभा में 5 सांसद हैं. बिहार में राजद मुख्य विपक्षी दल है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ही सबसे पहले भारत चीन सीमा विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी लेकिन राजद को इस बैठक में नहीं बुलाया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके कारण बिहार सहित पूरे देश की जनता में नाराजगी है.
मनोज झा ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री के कार्यालय का कहना है कि जिन दलों की सदस्य संख्या (लोक सभा और राज्य सभा मिलाकर) कम से कम पांच है, उन्हें ही बुलाया गया है. मनोज झा ने कहा कि इस हिसाब से तो राजद के पांच राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन राजद को तो इस बैठक में नहीं बुलाया गया.
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजद के प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा कि लोकसभा में पार्टी के नेता मिश्रा सर्वदलीय बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे.
पढ़ें- एलएसी पर तनाव : अब राहुल भी बोले, हमला पूर्वनियोजित था
विपक्ष ने लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने के बाद इस संबंध में जानकारी मांगी थी. प्रधानमंत्री के साथ सर्वदलीय बैठक शुक्रवार को हो रही है