ETV Bharat / bharat

एनआरसी के मुद्दे पर विरोधाभासी बयान दे रही सरकार : रिपुन बोरा

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) पर लिखित बयान देने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री विरोधाभासी बयान देकर लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

etvbharat
रिपुन बोरा
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 9:37 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:53 AM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में गृह मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) पर लिखित बयान देने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर यह कहते हुए पलटवार किया है कि केंद्र सरकार के मंत्री विरोधाभासी बयान देकर लोगों को भटकाने की कोशिक कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. बातचीत के दौरान बोरा ने कहा, 'बीते साल नवंबर में देश के गृह मंत्री ने राज्यसभा में कहा था कि एनआरसी पूरे भारत में लागू किया जाएगा, लेकिन उनके मंत्रालय के राज्य मंत्री दावा कर रहे हैं कि एनआरसी को लागू करने के संबंध में अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. वास्तव में यह पूरी तरह से विरोधाभास है. यह सरकार भारत के लोगों को भी विश्वास में नहीं ले सकती है.'

गौरतलब है कि अमित शाह ने पिछले साल नवंबर में राज्यसभा मे पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा था कि एनआरसी सिर्फ असम के लिए नहीं है बल्कि यह पूरे भारत में लगू किया जाएगा.

रिपुन बोरा से खास बातचीत

पढ़ें : पूरे देश में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय

दूसरी तरफ बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े के विवादास्पद बयान का जिक्र करते हुए बोरा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी 'इतिहास को फिर से लिखने' का प्रयास कर रही है. इस पार्टी के नेताओं ने तो नाथूराम गोडसे के लिए भी 'भारत रत्न' देने की मांग की थी.

आपको बता दें कि कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ से छह बार के लोकसभा सदस्य 51 वर्षीय हेगड़े ने शनिवार को बेंगलुरु में एक सार्वजनिक सभा के दौरान कथित तौर पर महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए अहिंसक आंदोलन को 'नाटक' करार दिया था.

नई दिल्ली : लोकसभा में गृह मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) पर लिखित बयान देने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर यह कहते हुए पलटवार किया है कि केंद्र सरकार के मंत्री विरोधाभासी बयान देकर लोगों को भटकाने की कोशिक कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. बातचीत के दौरान बोरा ने कहा, 'बीते साल नवंबर में देश के गृह मंत्री ने राज्यसभा में कहा था कि एनआरसी पूरे भारत में लागू किया जाएगा, लेकिन उनके मंत्रालय के राज्य मंत्री दावा कर रहे हैं कि एनआरसी को लागू करने के संबंध में अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. वास्तव में यह पूरी तरह से विरोधाभास है. यह सरकार भारत के लोगों को भी विश्वास में नहीं ले सकती है.'

गौरतलब है कि अमित शाह ने पिछले साल नवंबर में राज्यसभा मे पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा था कि एनआरसी सिर्फ असम के लिए नहीं है बल्कि यह पूरे भारत में लगू किया जाएगा.

रिपुन बोरा से खास बातचीत

पढ़ें : पूरे देश में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय

दूसरी तरफ बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े के विवादास्पद बयान का जिक्र करते हुए बोरा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी 'इतिहास को फिर से लिखने' का प्रयास कर रही है. इस पार्टी के नेताओं ने तो नाथूराम गोडसे के लिए भी 'भारत रत्न' देने की मांग की थी.

आपको बता दें कि कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ से छह बार के लोकसभा सदस्य 51 वर्षीय हेगड़े ने शनिवार को बेंगलुरु में एक सार्वजनिक सभा के दौरान कथित तौर पर महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए अहिंसक आंदोलन को 'नाटक' करार दिया था.

Intro:New Delhi: Hours after Minister of State for Home Nityanand Rai told in the Lok Sabha that till now there is no proposal to carry out nation wide National Register of Citizen (NRC), Congress lawmaker Ripun Bora said that ministers at the central government are making contradictory statements.

Bora also accused that BJP is trying to rewrite history.


Body:"It was in November last, Home Minister Amit Shah told in the Rajya Sabha that a nation wide NRC will be carried out, his junior has claimed that there is no such proposal to carry out NRC...this is really total contradiction. This Government can't even take the people of India into confidence," said Bora in an exclusive interview to ETV Bharat.

In fact in November last year, Home Minister Amit Shah told in the Rajya Sabha that a similar NRC will be carried out ( Assam like NRC)across the country.

The Congress lawmaker from Assam even accused BJP for its attempt to 'rewrite history.'

Referring to the controversial statement made by BJP MP Anant Hegde, Bora said this party is trying to rewrite history.

"Many MPs of this party (BJP) had even demanded Bharat Ratna for Nathuram Godse...they are trying to rewrite history," said Bora adding "RSS does not have any role in India's freedom movement."



Conclusion:Interestingly, Anant Hegde, a six time MP, on Tuesday said that he never mentioned name of Gandhi. On the contrary he said that whatever is being shown in the media is a lie.

"I never made any reference to any political party or Gandhi," he said.

In a public meeting in Bengaluru on Saturday, Hegde has reportedly termed the non violent movement initiated by Mahanta Gandhi as a "drama."

His reported statement has annoyed then too BJP leaders including Prime Minister Narendra Modi.

end.
Last Updated : Feb 29, 2020, 4:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.