ETV Bharat / bharat

राज्य सभा में पीएम के विस्तृत जवाब के बाद धन्यवाद प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित - धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व की नजरें भारत पर हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा भारत एक प्रेरणा का मौका है. देश को आने वाले वर्षों के लिए तैयार करना और 2047 में देश को कहां तक पहुंचाना है, इस दिशा में प्रयास करना चाहिए. पीएम के लगभग 75 मिनट के वक्तव्य के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया.

धन्यवाद प्रस्ताव पर बोले पीएम
धन्यवाद प्रस्ताव पर बोले पीएम
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्ली : राज्य सभा में पीएम मोदी ने कहा कि पूरा विश्व अनेक चुनौतियों से जूझ रहा है. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मानव जाति को ऐसे कठिन दौर से गुजरना पड़ेगा. ऐसी चुनौतियों के बीच इस दशक की शुरुआत में ही हमारे राष्ट्रपति ने संयुक्त सदन में जो उद्बोधन दिया. वह चुनौती से भरे विश्व में एक नई आशा जगाने वाला, नया उमंग पैदा करने वाला और नया आत्मविश्वास पैदा करने वाला रहा. उद्बोधन इस दशक के लिए मार्ग भी प्रशस्त करने वाला भी रहा. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति का तहे दिल से आभार प्रकट करने के लिए सदन में खड़े हैं.

सदन में किसान आंदोलन की भरपूर चर्चा हुई है. ज्यादा से ज्यादा समय, जो बात बताई गईं वो आंदोलन के संबंध में बताई गई, किस बात को लेकर आंदोलन है उस पर सब मौन रहे, जो मूलभूत बात है, अच्छा होता कि उस पर भी चर्चा होती कि खेती की मूलभूत समस्या क्या है, उसकी जड़ कहां है? मैं आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण जी की बात बताना चाहता हूं. वो छोटे किसानों की दयनीय स्थिति पर हमेशा चिंता करते थे.

धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम का जवाब5

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों की सोच में छोटा किसान था क्या? जब हम चुनाव आते ही एक कार्यक्रम करते हैं कर्जमाफी,ये वोट का कार्यक्रम है या कर्जमाफी का ये हिन्दुस्तान का नागरिक भली भांति जानता है, लेकिन जब कर्जमाफी करते हैं तो छोटा किसान उससे वंचित रहता है, उसके नसीब में कुछ नहीं आता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की फसल बीमा योजना भी छोटे किसानों को नसीब ही नहीं होती थी. यूरिया के लिए भी छोटे किसानों को रात-रात भर लाइन में खड़े रहना पड़ता था, उस पर डंडे चलते थे.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सीधे किसान के खाते में मदद पहुंच रही है.10 करोड़ ऐसे किसान परिवार हैं, जिनको इसका लाभ मिल गया. अब तक 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये उनके खाते में भेजे गये है. इसमें अधिकतर छोटे किसान हैं.

अगर बंगाल में राजनीति आड़े नहीं आती, तो ये आंकड़ा उससे भी ज्यादा होता.

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि जाने-अनजाने में हमने नेताजी की भावना को, उनके आदर्शों को भुला दिया है. उसका परिणाम है कि आज हम ही, खुद को कोसने लगे हैं. हमने अपनी युवा पीढ़ी को सिखाया नहीं कि ये देश लोकतंत्र की जननी है. हमें ये बात नई पीढ़ी को सिखानी है.

उन्होंने कहा कि चुनौतियां तो हैं, लेकिन हमें तय करना है कि हम समस्या का हिस्सा बनना चाहते हैं या समाधान का माध्यम बनना चाहते हैं.

जल, थज, नभ, अंतरिक्ष भारत हर क्षेत्र में अपनी रक्षा के लिए अपने सामर्थ्य के साथ खड़ा है. सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक भारत की कैपेबिलिटी को दुनिया ने देखा है.

पीएम ने कहा कि इस कोरोना काल में भारत ने वैश्विक संबंधों में एक विशिष्ट स्थान बनाया है, वैसे ही भारत ने हमारे फेडरल स्ट्रक्चर को इस कोरोना काल में, हमारी अंतर्भूत ताकत क्या है, संकट के समय हम कैसे मिलकर काम कर सकते हैं.ये केंद्र और रज्य सरकार ने मिलकर कर दिखाया है.

उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र किसी भी मायने में वेस्टर्न इंस्टीट्यूशन नहीं है. ये एक ह्यूमन इंस्टीट्यूशन है. भारत का इतिहास लोकतांत्रिक संस्थानों के उदाहरणों से भरा पड़ा है. प्राचीन भारत में 81 गणतंत्रों का वर्णन मिलता है.

धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम का जवाब4

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के राष्ट्रवाद पर चौतरफा हो रहे हमले से आगाह करना जरूरी है. भारत का राष्ट्रवाद न तो संकीर्ण है, न स्वार्थी है, न आक्रामक है. ये सत्यम, शिवम, सुंदरम मूलों से प्रेरित है. ये वक्तव्य आजाद हिंद फौज की प्रथम सरकार के प्रथम प्रधानमंत्री नेताजी का है.

उन्होंने कहा कि राज्यसभा में करीब 13-14 घंटे तक 50 से अधिक माननीय सदस्यों ने बहुमूल्य विचार रखे. अनेक पहलुओं पर विचार रखे गए, इस चर्चा को समृद्ध बनाने के लिए वे सभी का आभार प्रकट करते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा होता कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान भी सभी लोग मौजूद होते. लेकिन उनके अभिभाषण, आदर्शों और विचारों की ताकत ही थी, कि उनका भाषण न सुनने के बाद भी उनकी बातें लोगों तक पहुंची हैं.

धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम का जवाब3

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर में भारत के प्रति एक विश्वास भी है कि अगर भारत ये कर लेगा तो बहुत सारी समस्याओं का समाधान वहीं से हो जाएगा, भारत के प्रति ये विश्वास बढ़ा है.

राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छा होता कि राष्ट्रपति जी का भाषण सुनने के लिए सब होते ,तो लोकतंत्र की गरिमा और बढ़ जाती, लेकिन राष्ट्रपति के भाषण की ताकत इतनी थी कि न सुनने के बाद भी बात पहुंच गई.

धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम का जवाब

भारत के लिए दुनिया ने बहुत आशंकाएं जताई थीं. विश्व बहुत चिंतित था कि अगर कोरोना की इस महामारी में भारत अपने आप को संभाल नहीं पाया, तो न सिर्फ भारत, पूरी मानव जाति के लिए इतना बड़ा संकट आ जाएगा, ये आशंकाएं सभी ने जताईं.

लोकतंत्र को लेकर यहां काफी उपदेश दिए गए हैं, लेकिन मैं नहीं मानता हूं कि जो बातें यहां बताई गईं हैं, उसमें देश का कोई भी नागरिक भरोसा करेगा. भारत का लोकतंत्र ऐसा नहीं है कि जिसकी खाल हम इस तरह से उधेड़ सकते हैं.

धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम का जवाब

कवि मैथिलीशरण गुप्त का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अवसर तेरे लिए खड़ा है, फिर भी तू चुपचाप पड़ा है, तेरा कर्म क्षेत्र बड़ा है, पल पल है अनमोल, अरे भारत उठ, आंखें खोल'

पीएम मोदी ने कहा कि इस काल खंड में यदि गुप्त जी को लिखना होता तो क्या लिखते. उन्होंने कहा कि मैं कल्पना कर रहा था कि अगर आज गुप्त जी लिखते, 'अवसर तेरे लिए खड़ा है, तू आत्मविश्वास से भरा पड़ा है, हर बाधा, हर बंदिश को तोड़, अरे भारत, आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड़.'

नई दिल्ली : राज्य सभा में पीएम मोदी ने कहा कि पूरा विश्व अनेक चुनौतियों से जूझ रहा है. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मानव जाति को ऐसे कठिन दौर से गुजरना पड़ेगा. ऐसी चुनौतियों के बीच इस दशक की शुरुआत में ही हमारे राष्ट्रपति ने संयुक्त सदन में जो उद्बोधन दिया. वह चुनौती से भरे विश्व में एक नई आशा जगाने वाला, नया उमंग पैदा करने वाला और नया आत्मविश्वास पैदा करने वाला रहा. उद्बोधन इस दशक के लिए मार्ग भी प्रशस्त करने वाला भी रहा. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति का तहे दिल से आभार प्रकट करने के लिए सदन में खड़े हैं.

सदन में किसान आंदोलन की भरपूर चर्चा हुई है. ज्यादा से ज्यादा समय, जो बात बताई गईं वो आंदोलन के संबंध में बताई गई, किस बात को लेकर आंदोलन है उस पर सब मौन रहे, जो मूलभूत बात है, अच्छा होता कि उस पर भी चर्चा होती कि खेती की मूलभूत समस्या क्या है, उसकी जड़ कहां है? मैं आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण जी की बात बताना चाहता हूं. वो छोटे किसानों की दयनीय स्थिति पर हमेशा चिंता करते थे.

धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम का जवाब5

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों की सोच में छोटा किसान था क्या? जब हम चुनाव आते ही एक कार्यक्रम करते हैं कर्जमाफी,ये वोट का कार्यक्रम है या कर्जमाफी का ये हिन्दुस्तान का नागरिक भली भांति जानता है, लेकिन जब कर्जमाफी करते हैं तो छोटा किसान उससे वंचित रहता है, उसके नसीब में कुछ नहीं आता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की फसल बीमा योजना भी छोटे किसानों को नसीब ही नहीं होती थी. यूरिया के लिए भी छोटे किसानों को रात-रात भर लाइन में खड़े रहना पड़ता था, उस पर डंडे चलते थे.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सीधे किसान के खाते में मदद पहुंच रही है.10 करोड़ ऐसे किसान परिवार हैं, जिनको इसका लाभ मिल गया. अब तक 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये उनके खाते में भेजे गये है. इसमें अधिकतर छोटे किसान हैं.

अगर बंगाल में राजनीति आड़े नहीं आती, तो ये आंकड़ा उससे भी ज्यादा होता.

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि जाने-अनजाने में हमने नेताजी की भावना को, उनके आदर्शों को भुला दिया है. उसका परिणाम है कि आज हम ही, खुद को कोसने लगे हैं. हमने अपनी युवा पीढ़ी को सिखाया नहीं कि ये देश लोकतंत्र की जननी है. हमें ये बात नई पीढ़ी को सिखानी है.

उन्होंने कहा कि चुनौतियां तो हैं, लेकिन हमें तय करना है कि हम समस्या का हिस्सा बनना चाहते हैं या समाधान का माध्यम बनना चाहते हैं.

जल, थज, नभ, अंतरिक्ष भारत हर क्षेत्र में अपनी रक्षा के लिए अपने सामर्थ्य के साथ खड़ा है. सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक भारत की कैपेबिलिटी को दुनिया ने देखा है.

पीएम ने कहा कि इस कोरोना काल में भारत ने वैश्विक संबंधों में एक विशिष्ट स्थान बनाया है, वैसे ही भारत ने हमारे फेडरल स्ट्रक्चर को इस कोरोना काल में, हमारी अंतर्भूत ताकत क्या है, संकट के समय हम कैसे मिलकर काम कर सकते हैं.ये केंद्र और रज्य सरकार ने मिलकर कर दिखाया है.

उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र किसी भी मायने में वेस्टर्न इंस्टीट्यूशन नहीं है. ये एक ह्यूमन इंस्टीट्यूशन है. भारत का इतिहास लोकतांत्रिक संस्थानों के उदाहरणों से भरा पड़ा है. प्राचीन भारत में 81 गणतंत्रों का वर्णन मिलता है.

धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम का जवाब4

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के राष्ट्रवाद पर चौतरफा हो रहे हमले से आगाह करना जरूरी है. भारत का राष्ट्रवाद न तो संकीर्ण है, न स्वार्थी है, न आक्रामक है. ये सत्यम, शिवम, सुंदरम मूलों से प्रेरित है. ये वक्तव्य आजाद हिंद फौज की प्रथम सरकार के प्रथम प्रधानमंत्री नेताजी का है.

उन्होंने कहा कि राज्यसभा में करीब 13-14 घंटे तक 50 से अधिक माननीय सदस्यों ने बहुमूल्य विचार रखे. अनेक पहलुओं पर विचार रखे गए, इस चर्चा को समृद्ध बनाने के लिए वे सभी का आभार प्रकट करते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा होता कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान भी सभी लोग मौजूद होते. लेकिन उनके अभिभाषण, आदर्शों और विचारों की ताकत ही थी, कि उनका भाषण न सुनने के बाद भी उनकी बातें लोगों तक पहुंची हैं.

धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम का जवाब3

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर में भारत के प्रति एक विश्वास भी है कि अगर भारत ये कर लेगा तो बहुत सारी समस्याओं का समाधान वहीं से हो जाएगा, भारत के प्रति ये विश्वास बढ़ा है.

राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छा होता कि राष्ट्रपति जी का भाषण सुनने के लिए सब होते ,तो लोकतंत्र की गरिमा और बढ़ जाती, लेकिन राष्ट्रपति के भाषण की ताकत इतनी थी कि न सुनने के बाद भी बात पहुंच गई.

धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम का जवाब

भारत के लिए दुनिया ने बहुत आशंकाएं जताई थीं. विश्व बहुत चिंतित था कि अगर कोरोना की इस महामारी में भारत अपने आप को संभाल नहीं पाया, तो न सिर्फ भारत, पूरी मानव जाति के लिए इतना बड़ा संकट आ जाएगा, ये आशंकाएं सभी ने जताईं.

लोकतंत्र को लेकर यहां काफी उपदेश दिए गए हैं, लेकिन मैं नहीं मानता हूं कि जो बातें यहां बताई गईं हैं, उसमें देश का कोई भी नागरिक भरोसा करेगा. भारत का लोकतंत्र ऐसा नहीं है कि जिसकी खाल हम इस तरह से उधेड़ सकते हैं.

धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम का जवाब

कवि मैथिलीशरण गुप्त का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अवसर तेरे लिए खड़ा है, फिर भी तू चुपचाप पड़ा है, तेरा कर्म क्षेत्र बड़ा है, पल पल है अनमोल, अरे भारत उठ, आंखें खोल'

पीएम मोदी ने कहा कि इस काल खंड में यदि गुप्त जी को लिखना होता तो क्या लिखते. उन्होंने कहा कि मैं कल्पना कर रहा था कि अगर आज गुप्त जी लिखते, 'अवसर तेरे लिए खड़ा है, तू आत्मविश्वास से भरा पड़ा है, हर बाधा, हर बंदिश को तोड़, अरे भारत, आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड़.'

Last Updated : Feb 8, 2021, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.