ETV Bharat / bharat

चीनी नागरिकों के लिए भारत घूमना आसान, अब मिलेगा मल्टीपल एंट्री टूरिस्ट वीजा - chinese tourist in india

चीनी नागरिकों के लिए भारत घूमना अब और भी आसान होने वाला है. बेहद कम कीमतों में अलग-अलग अवधि के पर्यटन वीजा अक्टूबर महीने से उपलब्ध हैं. भारत की इस पहल की घोषणा उस दौरान हुई जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आए हुए थे.

पीएम मोदी और शी जिनपिंग.
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 9:40 AM IST

Updated : Oct 13, 2019, 1:22 PM IST

नई दिल्ली/बीजिंग: भारत चीन के बीच संबंधों को सुधारने के लिए भारत की ओर से एक पहल की गई है. इसके तहत भारत, चीन को अलग-अलग प्रकार के ई पर्यटक वीजा कम कीमतों में देगा. चीनी नागरिकों के लिए भारत की तरफ से जरूरी छूट दी गई है. चीन में भारतीय दूतावास ने इस कदम की घोषणा तब की जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आए थे और इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक बैठक भी की.

दूतवास से मिली जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2019 से चीनी पर्यटक ई पर्यटक वीजा (e-TV: e tourist visa) के लिया आवेदन कर सकते हैं. इसकी वैधता पांच सालों तक होगी, जिसके अनुसार कई बार चीनी पर्यटक अलग-अलग अवधि के लिए भारत आ सकेंगे. इस वीजा के लिए 80 यूएसडी (अमेरिकन डॉलर) फीस रखी गई है.

वहीं कुछ अन्य प्रवधान भी हैं, जिसके तहत चीनी आवेदक एक बार प्रयोग आने वाले वीजा का भी आवेदन कर सकते हैं. इसमें भी दो अलग-अलग ऑफर्स हैं. इसमें से एक है सिंगल एंट्री वीजा, जिसकी अवधि तीस दिन है. यह साल में कभी भी लिया जा सकता है और इसकी कीमत 25 यूएसडी है. वहीं, दूसरा वीजा सिर्फ अप्रैल से जून महीने के बीच ही लिया जा सकता है और इसकी कीमत महज 10 यूएसडी है. ये एक स्पेशल ऑफर है.

पढ़ें-छह घंटे तक मोदी-शी रहे साथ, कई मुद्दों पर हुई बात

वहीं एक ऐसा वीजा ऑफर भी है, जिसके तहत साल में कई बार भारत आने के लिए भी चीनी नागरिकों को कम कीमत में वीजा मिल सकता है. इस वीजा का नाम मल्टीपल एंट्री ई-टीवी है. इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है, जोकि सिर्फ 40 यूएसडी है.

इसके साथ ही पर्यटक वीजा के सिवा भी कई अन्य वीजा हैं, जैसे मेडिकल वीजा, कॉनफेरेंस वीजा और एक साल में कई बार वेवसाइक संबंधों के चलते आने के लिए वेवसाइक वीजा. ये पहले की तरह ही जारी किए जाएंगे. बस इनमें ई वीजा की सुविधा बढ़ा दी गई है.

पढ़ें: मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद कश्मीर पर बदलेगा चीन का स्टैंड : बीजेपी

यह संभावित तौर पर इस लिए किया जा रहा है, ताकि चीनी नागरिकों का भारतीय नागरिकों से मेल-जोल बढ़े. इससे दोनों देशों के बीच कई क्षेतों में आदान-प्रदान भी बढ़ेगा. इसके साथ ही अधिक चीनी पर्यटकों को पर्यटन उद्देश्यों के लिए एक गंतव्य के रूप में भारत को चुनने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा.

नई दिल्ली/बीजिंग: भारत चीन के बीच संबंधों को सुधारने के लिए भारत की ओर से एक पहल की गई है. इसके तहत भारत, चीन को अलग-अलग प्रकार के ई पर्यटक वीजा कम कीमतों में देगा. चीनी नागरिकों के लिए भारत की तरफ से जरूरी छूट दी गई है. चीन में भारतीय दूतावास ने इस कदम की घोषणा तब की जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आए थे और इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक बैठक भी की.

दूतवास से मिली जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2019 से चीनी पर्यटक ई पर्यटक वीजा (e-TV: e tourist visa) के लिया आवेदन कर सकते हैं. इसकी वैधता पांच सालों तक होगी, जिसके अनुसार कई बार चीनी पर्यटक अलग-अलग अवधि के लिए भारत आ सकेंगे. इस वीजा के लिए 80 यूएसडी (अमेरिकन डॉलर) फीस रखी गई है.

वहीं कुछ अन्य प्रवधान भी हैं, जिसके तहत चीनी आवेदक एक बार प्रयोग आने वाले वीजा का भी आवेदन कर सकते हैं. इसमें भी दो अलग-अलग ऑफर्स हैं. इसमें से एक है सिंगल एंट्री वीजा, जिसकी अवधि तीस दिन है. यह साल में कभी भी लिया जा सकता है और इसकी कीमत 25 यूएसडी है. वहीं, दूसरा वीजा सिर्फ अप्रैल से जून महीने के बीच ही लिया जा सकता है और इसकी कीमत महज 10 यूएसडी है. ये एक स्पेशल ऑफर है.

पढ़ें-छह घंटे तक मोदी-शी रहे साथ, कई मुद्दों पर हुई बात

वहीं एक ऐसा वीजा ऑफर भी है, जिसके तहत साल में कई बार भारत आने के लिए भी चीनी नागरिकों को कम कीमत में वीजा मिल सकता है. इस वीजा का नाम मल्टीपल एंट्री ई-टीवी है. इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है, जोकि सिर्फ 40 यूएसडी है.

इसके साथ ही पर्यटक वीजा के सिवा भी कई अन्य वीजा हैं, जैसे मेडिकल वीजा, कॉनफेरेंस वीजा और एक साल में कई बार वेवसाइक संबंधों के चलते आने के लिए वेवसाइक वीजा. ये पहले की तरह ही जारी किए जाएंगे. बस इनमें ई वीजा की सुविधा बढ़ा दी गई है.

पढ़ें: मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद कश्मीर पर बदलेगा चीन का स्टैंड : बीजेपी

यह संभावित तौर पर इस लिए किया जा रहा है, ताकि चीनी नागरिकों का भारतीय नागरिकों से मेल-जोल बढ़े. इससे दोनों देशों के बीच कई क्षेतों में आदान-प्रदान भी बढ़ेगा. इसके साथ ही अधिक चीनी पर्यटकों को पर्यटन उद्देश्यों के लिए एक गंतव्य के रूप में भारत को चुनने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा.

Intro:Body:

https://www.aninews.in/news/world/asia/india-relaxes-e-visa-policy-for-chinese-nationals20191012184812/


Conclusion:
Last Updated : Oct 13, 2019, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.