हैदराबाद : कुवैत से बचाकर लाई गई हैदराबाद की महिला रेहाना बेगम ने रविवार को भारतीय दूतावास और मोदी सरकार को धन्यवाद कहा है.
रेहाना बेगम ने मीडिया से कहा, 'मैं भारतीय दूतावास और मोदी सरकार को उस नर्क से छुड़ाने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. यहां कई एजेंट हैं जो लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. एजेंट हमें जो कुछ भी बताता है जरूरी नहीं है कि वो सही हो, हमें उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए.'
रेहाना ने बताया, 'एक एजेंट ने मुझसे संपर्क किया और कुवैत के सैलून में एक ब्यूटीशियन की नौकरी की पेशकश की. मुझे प्रति माह 30,000 रुपये का भुगतान करने की बात कही गई थी लेकिन जब मैं वहां गई तो उन्होंने मुझे एक गृहिणी के रूप में नियुक्त किया और मुझे प्रताड़ित किया.'
पढ़ें- गुरमीत राम रहीम ने खेती करने के लिए 42 दिन की पैरोल मांगी
रेहाना ने बताया कि वहां मुझे पीटा जाता था और न भोजन दिया जाता था न ही कपड़े दिए गए.
इसके बाद रेहाना ने अपनी बेटी को भारत से बुलाया उस स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद बेटी ने वहां पर भारतीय दूतावास से संपर्क किया और अपनी मां को वापिस लेकर आईं.