ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव में एमआईएम पर लगा बीजेपी की 'बी' टीम का आरोप - बीजेपी की बी टीम

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जहां जीत हासिल करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वहीं, एमआईएम ने महागठबंधन का आसानी से खेल बिगाड़ दिया. ऐसी सुगबुगाहट है कि ओवैसी की पार्टी ने बीजेपी की बी टीम की तरह काम किया है. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार अनामिका सिंह की विशेष रिपोर्ट.

regional secular forces establishing as bjp b team
बिहार चुनाव में एमआईएम ने बिगाड़ा खेल
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 8:01 PM IST

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. बीजेपी और जेडीयू ने कड़ी मेहनत की, लेकिन एनडीए की जीत में एक बड़ा फैक्टर भी सामने आ रहा है. वह फैक्टर था एमआईएम और कुछ क्षेत्रीय पार्टियों का सेक्युलर फोर्सेज के तौर पर महागठबंधन में सेंध लगाना.

आने वाले विधानसभा चुनावों पर पड़ेगा असर

बिहार परिणाम का यही ट्रेंड आने वाले अगले पश्चिम बंगाल और फिर उसके बाद कई अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा. क्या वास्तविकता में ओवैसी, उपेंद्र कुशवाहा और मायावती की पार्टियों ने आरजेडी और महागठबंधन का खेल बिगाड़ा है. क्या सचमुच ये पार्टियां बीजेपी की बी टीम के तौर पर काम कर रहीं हैं.

5 सीटें जीतकर एमआईएम ने बिगाड़ा खेल

अगर देखा जाए तो भले ही बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच रहा, मगर आरजेडी और महागठबंधन की पार्टियों का खेल बिगाड़ने में एआईएमआईएम, बसपा, रालोसपा और पप्पू यादव की पार्टी ने वोटकटवा का काम किया. इसमें मुख्य भूमिका ओवैसी की पार्टी की रही और पहले से ही विपक्षी पार्टियां एमआईएम पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाती रही. ऐसे में इस चुनाव में 5 सीटें मिलने के बाद ओवैसी ने यूपी और बंगाल में भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.

अब यूपी और बंगाल में भी चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही एमआईएम

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार ओवैसी की पार्टी ने बिहार में आरजेडी के एमवाय समीकरण को बिगाड़ा है. ओवैसी ने बिहार में 20 सीटों पर चुना लड़ा और चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में चार करोड़ से ज्यादा वोटिंग हुई थी और इनमे से 1.24 फीसदी वोट एमआईएम को मिले, जो महागठबंधन का खेल बिगाड़ने में काफी थे. ऐसे में ओवैसी के प. बंगाल और यूपी और उसके बाद अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ने की घोषणा कहीं न कहीं कांग्रेस और उसके गठबंधन की पार्टियों के लिए चिन्ता का सबब बन गया है.

ओवैसी ने महागठबंधन को पहुंचाया नुकसान

इसी तरह महागठबंधन के गणित को बिगाड़ने में मायावती की पार्टी बसपा ने भी प्रमुख भूमिका निभाई. इसी तरह आरएलएसपी ने भी कई सीट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, लेकिन सबसे बड़ा फैक्टर बनकर ओवैसी उभरे. ये इस तरह था जैसे जेडीयू को जितना नुकसान एलजेपी ने किया, उससे कहीं ज्यादा ओवैसी ने महागठबंधन को किया.

पढ़ें: जेडीयू कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, विधायकों से करेंगे मुलाकात

ओवैसी को लेकर जारी है खींचतान

बिहार में देखा जाए, तो ओवैसी को लेकर खींचतान जारी है. पत्रकार वार्ता में जिस तरह से एमआईएम के नेता ने साफ किया कि वह महागठबंधन को साथ नहीं देंगे. उसे देखकर लगता नहीं की ओवैसी इस परिणाम के बाद अपना पाला बदलने वाले हैं, क्योंकि यह पार्टियां अब अन्य राज्यों में भी पांव पसारने जा रही हैं. ऐसे में अगर महागठबंधन की पार्टियों से एआईएमआईएम गठबंधन करती, तो कहीं ना कहीं इससे वोटों का नुकसान हो सकता था.

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. बीजेपी और जेडीयू ने कड़ी मेहनत की, लेकिन एनडीए की जीत में एक बड़ा फैक्टर भी सामने आ रहा है. वह फैक्टर था एमआईएम और कुछ क्षेत्रीय पार्टियों का सेक्युलर फोर्सेज के तौर पर महागठबंधन में सेंध लगाना.

आने वाले विधानसभा चुनावों पर पड़ेगा असर

बिहार परिणाम का यही ट्रेंड आने वाले अगले पश्चिम बंगाल और फिर उसके बाद कई अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा. क्या वास्तविकता में ओवैसी, उपेंद्र कुशवाहा और मायावती की पार्टियों ने आरजेडी और महागठबंधन का खेल बिगाड़ा है. क्या सचमुच ये पार्टियां बीजेपी की बी टीम के तौर पर काम कर रहीं हैं.

5 सीटें जीतकर एमआईएम ने बिगाड़ा खेल

अगर देखा जाए तो भले ही बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच रहा, मगर आरजेडी और महागठबंधन की पार्टियों का खेल बिगाड़ने में एआईएमआईएम, बसपा, रालोसपा और पप्पू यादव की पार्टी ने वोटकटवा का काम किया. इसमें मुख्य भूमिका ओवैसी की पार्टी की रही और पहले से ही विपक्षी पार्टियां एमआईएम पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाती रही. ऐसे में इस चुनाव में 5 सीटें मिलने के बाद ओवैसी ने यूपी और बंगाल में भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.

अब यूपी और बंगाल में भी चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही एमआईएम

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार ओवैसी की पार्टी ने बिहार में आरजेडी के एमवाय समीकरण को बिगाड़ा है. ओवैसी ने बिहार में 20 सीटों पर चुना लड़ा और चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में चार करोड़ से ज्यादा वोटिंग हुई थी और इनमे से 1.24 फीसदी वोट एमआईएम को मिले, जो महागठबंधन का खेल बिगाड़ने में काफी थे. ऐसे में ओवैसी के प. बंगाल और यूपी और उसके बाद अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ने की घोषणा कहीं न कहीं कांग्रेस और उसके गठबंधन की पार्टियों के लिए चिन्ता का सबब बन गया है.

ओवैसी ने महागठबंधन को पहुंचाया नुकसान

इसी तरह महागठबंधन के गणित को बिगाड़ने में मायावती की पार्टी बसपा ने भी प्रमुख भूमिका निभाई. इसी तरह आरएलएसपी ने भी कई सीट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, लेकिन सबसे बड़ा फैक्टर बनकर ओवैसी उभरे. ये इस तरह था जैसे जेडीयू को जितना नुकसान एलजेपी ने किया, उससे कहीं ज्यादा ओवैसी ने महागठबंधन को किया.

पढ़ें: जेडीयू कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, विधायकों से करेंगे मुलाकात

ओवैसी को लेकर जारी है खींचतान

बिहार में देखा जाए, तो ओवैसी को लेकर खींचतान जारी है. पत्रकार वार्ता में जिस तरह से एमआईएम के नेता ने साफ किया कि वह महागठबंधन को साथ नहीं देंगे. उसे देखकर लगता नहीं की ओवैसी इस परिणाम के बाद अपना पाला बदलने वाले हैं, क्योंकि यह पार्टियां अब अन्य राज्यों में भी पांव पसारने जा रही हैं. ऐसे में अगर महागठबंधन की पार्टियों से एआईएमआईएम गठबंधन करती, तो कहीं ना कहीं इससे वोटों का नुकसान हो सकता था.

Last Updated : Nov 12, 2020, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.