ETV Bharat / bharat

रेलवे में 2.94 लाख नौकरियां, सरकार कर रही है नियुक्तियां - Railways launch recruitment drive

भारतीय रेलवे में 2.94 लाख रिक्तयों के लिए सरकारी प्रक्रिया जारी है. अब तक 1,51,843 पदों के लिए परीक्षा ली जा चुकी है. अन्य पदों के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है. जानें नौकरी के लिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया

रेलवे में 2.94 लाख नौकरियां, सरकार कर रही है नियुक्तियां
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: एक जून, 2018 तक भारतीय रेलवे के अलग-अलग विभागों में 2.98 लाख से ज्यादा पद खाली थे. जानकारी के मुताबिक इनमें से 2.94 लाख पदों को भरने के लिए सरकारी नियुक्ति प्रक्रिया जारी है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि पिछले दशक में 4.61 लाख लोग रेलवे में नियुक्त किए गए हैं.

गोयल ने नियुक्ति को सतत प्रक्रिया बताते हुए लोकसभा में कहा कि कैडर की क्षमता निर्धारित करने से पहले कई कारकों का ध्यान रखा जाता है. उन्होंने कहा कि इन कारकों में 'लीव रिजर्व' और 'ट्रेनी रिजर्व' भी शामिल होते हैं.

लोकसभा में लिखित उत्तर देते हुए गोयल ने कहा कि 1991 में रेलवे कर्मचारियों की संख्या 16,54,985 थी. ये संख्या 2019 में 12,48,101 लाख है. गोयल ने जवाब में कहा कि कर्मचारियों की संख्या के कारण रेलवे की सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है.

गोयल ने बताया कि रिक्तियों के भरने के लिए अलग-अलग रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) के माध्यम से काम किया जा रहा है.

लिखित उत्तर में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक एक जून, 2019 तक 2,98,574 रिक्तियां थीं. इस आंकड़े में A, B, C और D (भूतपूर्व) श्रेणियों की रिक्तियां भी शामिल हैं. कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रक्रिया जारी है.

साल 2018-19 में 2,94,420 रिक्तियों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

गोयल ने कहा कि 1,51,843 पदों के लिए परीक्षाएं ली जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि 2019-20 में 1,42,577 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी.

बकौल गोयल 2019 में 1,42,577 पदों पर नियुक्ति के लिए रोजगार अधिसूचना जारी की जा चुकी है. इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का भी ध्यान रखा गया है.

गोयल ने बताया कि काम की गुणवत्ता सिर्फ कर्मचारियों की संख्या पर निर्भर नहीं करती. उन्होंने कहा कि इसके लिए तकनीक और स्वचालित सिस्टम के उपयोग का स्तर भी अहम है.

रेल मंत्री गोयल ने कहा 'काम की गुणवत्ता और कर्मचारियों की संख्या को आपस में जोड़ना सही नहीं है.'

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे अलग-अलग राज्यों में नियुक्ति के लिए RRB के माध्यम से आवेदन आमंत्रित करती है. इसके लिए रेलवे को 21 जोन में बांटा गया है.

रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक लोग नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर संबंधित जोन की रिक्तियों के बारे में विवरण हासिल कर सकते हैं.

नई दिल्ली: एक जून, 2018 तक भारतीय रेलवे के अलग-अलग विभागों में 2.98 लाख से ज्यादा पद खाली थे. जानकारी के मुताबिक इनमें से 2.94 लाख पदों को भरने के लिए सरकारी नियुक्ति प्रक्रिया जारी है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि पिछले दशक में 4.61 लाख लोग रेलवे में नियुक्त किए गए हैं.

गोयल ने नियुक्ति को सतत प्रक्रिया बताते हुए लोकसभा में कहा कि कैडर की क्षमता निर्धारित करने से पहले कई कारकों का ध्यान रखा जाता है. उन्होंने कहा कि इन कारकों में 'लीव रिजर्व' और 'ट्रेनी रिजर्व' भी शामिल होते हैं.

लोकसभा में लिखित उत्तर देते हुए गोयल ने कहा कि 1991 में रेलवे कर्मचारियों की संख्या 16,54,985 थी. ये संख्या 2019 में 12,48,101 लाख है. गोयल ने जवाब में कहा कि कर्मचारियों की संख्या के कारण रेलवे की सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है.

गोयल ने बताया कि रिक्तियों के भरने के लिए अलग-अलग रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) के माध्यम से काम किया जा रहा है.

लिखित उत्तर में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक एक जून, 2019 तक 2,98,574 रिक्तियां थीं. इस आंकड़े में A, B, C और D (भूतपूर्व) श्रेणियों की रिक्तियां भी शामिल हैं. कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रक्रिया जारी है.

साल 2018-19 में 2,94,420 रिक्तियों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

गोयल ने कहा कि 1,51,843 पदों के लिए परीक्षाएं ली जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि 2019-20 में 1,42,577 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी.

बकौल गोयल 2019 में 1,42,577 पदों पर नियुक्ति के लिए रोजगार अधिसूचना जारी की जा चुकी है. इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का भी ध्यान रखा गया है.

गोयल ने बताया कि काम की गुणवत्ता सिर्फ कर्मचारियों की संख्या पर निर्भर नहीं करती. उन्होंने कहा कि इसके लिए तकनीक और स्वचालित सिस्टम के उपयोग का स्तर भी अहम है.

रेल मंत्री गोयल ने कहा 'काम की गुणवत्ता और कर्मचारियों की संख्या को आपस में जोड़ना सही नहीं है.'

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे अलग-अलग राज्यों में नियुक्ति के लिए RRB के माध्यम से आवेदन आमंत्रित करती है. इसके लिए रेलवे को 21 जोन में बांटा गया है.

रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक लोग नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर संबंधित जोन की रिक्तियों के बारे में विवरण हासिल कर सकते हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI PAR7
LS-RAILWAYS
Rlys recruiting people for over 2.94 lakh vacancies: Govt
         New Delhi, Jul 10 (PTI) More than 2.98 lakh positions
were vacant at Railways as on June 1 this year and recruitment
process is going on for over 2.94 lakh employees, according to
the government.
         Railways Minister Piyush Goyal Wednesday told the Lok
Sabha that more than 4.61 lakh people were recruited in
Railways over the last decade.
Noting that filling up of vacancies is an ongoing process,
Goyal said cadre strength is decided after taking into
consideration various factors, including leave reserves and
trainee reserves.
"The number of employees were 16,54,985 in 1991 and
12,48,101 in 2019. However, this has not affected the service
of Railways," Goyal said in a written reply.
Vacancies are filled through Railway Recruitment Boards
(RRBs) and Railway Recruitment Cells (RRCs).
As per data provided in the written reply, there were
2,98,574 vacancies across A, B, C and erstwhile D categories
at the Railways as on June 1, 2019.
The process for recruitment of 2,94,420 employees is going
on.
In 2018-19, action was initiated to fill up 2,94,420
vacancies.
"Examinations have been held for 1,51,843 posts and will
be held for 1,42,577 posts in 2019-20, for which employment
notification were issued in 2019, duly taking the Economically
Weaker Section (EWS) quota into account," Goyal said.
According to him, output and quality of service depends
not only on workforce but also on the extent of use of
technology and automation of systems.
"Therefore, it is not correct to correlate the quality of
service with employee strength," Goyal said. PTI RAM
DV
DV
07101304
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.