ETV Bharat / bharat

बधाई देकर बोले भाजपा नेता, स्कूलों में भी हनुमान चालीसा का पाठ पढ़वाएं केजरीवाल

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:52 AM IST

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बधाई दी है. इसी के साथ उन्होंने स्कूलों और मदरसों में हनुमान चालीसा के पाठ कराए जाने की बात भी कही है. जानें पूरा विवरण

vijayvargiya on victory of kejriwal
कैलाश विजयवर्गीय और केजरीवाल

नई दिल्ली : बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल दिल्ली के स्कूलों और मदरसों में हनुमान चालीसा के पाठ कराए जाने की बात कही है. विजयवर्गीय ने एक ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में रहने वाले बच्चों को भी बजरंगबली की कृपा मिलनी चाहिए.

विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा, 'अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई ! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है. अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो. बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहे.'

vijayvargiya on victory of kejriwal
कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट

गौरतलब है कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एक न्यूज चैनल में हनुमान चालीसा पढ़ी थी, इसके बाद जैसे नेताओं की रैलियों में हनुमान जी को लेकर दिए बयानों की जैसे झड़ी सी लग गई.

etv bharat
केजरीवाल का ट्वीट
etv bharat
केजरीवाल ने किया था ट्वीट

मनोज तिवारी का तंज
दिल्ली से बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक वीडियो ट्वीट किया उन्होंने कहा, चुनावी हनुमान भक्त केजरीवाल का सच...

जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला.

पढ़ें : केजरीवाल गए मंदिर, भाजपा सांसद बोले- 'अशुद्ध' हो गए हनुमानजी

योगी ने किया पलटवार
चुनावी मैदान में हनुमान जी पर बहस बस यहीं आकर नहीं रुकी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब चुनावी रैली में पहुंचे तो उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तो केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ी है, देखते जाइए ओवैसी भी एक दिन हनुमान चालीसा पढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- केजरीवाल ने पढ़ी हनुमान चालीसा, अब ओवैसी भी पढ़ेंगे

भाजपा के इन बयानों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मैंने एक टीवी चैनल में जब से हनुमान चालीसा पढ़ी है, भाजपा वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज भाजपा नेता यह कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया.

केजरीवाल ने कहा, ये कैसी राजनीति है ? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी.

इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, मेरे हनुमान चालीसा पढ़ने से भाजपा वालों को तकलीफ हो रही है. मैं चाहता हूं कि वो भी हर रोज पढ़ें. उनको शांति मिलेगी और उनकी भाषा भी सुधरेगी.

नई दिल्ली : बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल दिल्ली के स्कूलों और मदरसों में हनुमान चालीसा के पाठ कराए जाने की बात कही है. विजयवर्गीय ने एक ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में रहने वाले बच्चों को भी बजरंगबली की कृपा मिलनी चाहिए.

विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा, 'अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई ! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है. अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो. बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहे.'

vijayvargiya on victory of kejriwal
कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट

गौरतलब है कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एक न्यूज चैनल में हनुमान चालीसा पढ़ी थी, इसके बाद जैसे नेताओं की रैलियों में हनुमान जी को लेकर दिए बयानों की जैसे झड़ी सी लग गई.

etv bharat
केजरीवाल का ट्वीट
etv bharat
केजरीवाल ने किया था ट्वीट

मनोज तिवारी का तंज
दिल्ली से बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक वीडियो ट्वीट किया उन्होंने कहा, चुनावी हनुमान भक्त केजरीवाल का सच...

जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला.

पढ़ें : केजरीवाल गए मंदिर, भाजपा सांसद बोले- 'अशुद्ध' हो गए हनुमानजी

योगी ने किया पलटवार
चुनावी मैदान में हनुमान जी पर बहस बस यहीं आकर नहीं रुकी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब चुनावी रैली में पहुंचे तो उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तो केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ी है, देखते जाइए ओवैसी भी एक दिन हनुमान चालीसा पढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- केजरीवाल ने पढ़ी हनुमान चालीसा, अब ओवैसी भी पढ़ेंगे

भाजपा के इन बयानों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मैंने एक टीवी चैनल में जब से हनुमान चालीसा पढ़ी है, भाजपा वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज भाजपा नेता यह कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया.

केजरीवाल ने कहा, ये कैसी राजनीति है ? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी.

इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, मेरे हनुमान चालीसा पढ़ने से भाजपा वालों को तकलीफ हो रही है. मैं चाहता हूं कि वो भी हर रोज पढ़ें. उनको शांति मिलेगी और उनकी भाषा भी सुधरेगी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.