नई दिल्ली: नीदरलैंड के राजा विलियम एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी है.
सोमवार को राजा विलियम एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा का राष्ट्रपति भवन पर औपचारिक स्वागत किया गया. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राजा विलियम एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा का स्वागत भी किया गया.
स्वागत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहे.
स्वागत समारोह के बाद नीदरलैंडस के राजा ने अपने और रानी की तरफ से भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का इतने भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद किया.
उन्होने कहा कि मैं भारत में आखिरी बार 2007 में अपनी मां के साथ आया था. तब से अब तक भारत में काफी परिवर्तन आए हैं. भारत ने काफी प्रगति कर ली है.
पढ़ें-नीदरलैंड्स के राजा-रानी पांच दिवीसीय दौरे पर आज भारत आएंगे
अपको बता दें कि विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार शाही दम्पति के साथ वरिष्ठ मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया था.
अपने दौरे के दौरान राजा और रानी नई दिल्ली के अलावा मुंबई और केरल भी जाएंगे.
गौरतलब है कि यूरोप में यूनाइटेड किंगडम के बाद नीदरलैंड्स में भारतीय मूल के लोगों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है. यह दोनों देशों के साथ रिश्तों को मजबूती प्रदान करने में मदद करता है.