बीजिंग : चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने एक ऑनलाइन इवेंट में अपने दो नए स्मार्ट फोन Narzo 10A और Narzo 10 को लॉंच किया. Narzo सिरीज बजट और फ्लगशिप स्मार्ट फोन का बेहतरीन उदाहरण है. उम्दा गेमिंग प्रोसेसर के साथ Narzo सीरीज इस कीमत में मिलने वाले बेहतरीनस्मार्ट फोन में से एक है.
आइए जानते हैं Narzo सीरीज की कीमत के बारे में..
Narzo 10A की कीमत 8,499 रूपए है.
Narzo 10 की कीमत 11,999 रूपए है.
बात अगर फीचर्स की करें तो दोनों ही फोन बेहतरीन और किफायती हैं. तो चलिए जानते हैं Narzo सीरीज फीचर्स के बारे में..
Narzo 10A
Narzo 10A का डिजाइन बहुत ही बेहतरीन है. फोन के पीछे रेडियम का Realme का बड़ा सा लोगो बना है.
Narzo 10A में सबसे बेहतरीन फिंगरप्रिन्ट स्केनर अनलॉक उपलब्ध है.
यह स्मार्टफोन दो बेहतरीन रंगों में उपलब्ध है: नीला और सफेद, जिसे सो ब्लू (so blue) और सो व्हाइट (so white) नाम दिया गया.
Narzo 10A में 6.5 मिनी ड्रॉप नॉच, फुल स्क्रीन डिस्प्ले और आई प्रोडक्शन मोड है, जो आखों पर पड़ रहे दबाव को कम करता है.
Narzo 10A में Mediatek Helio G70 प्रोसेसर है. यह 8 कोर 12nm प्रोसेसर है, जो को गेमिंग के लिए बेहतरीन बनता है.
PUBG और Call on duty जैसे गेम्स को सपोर्ट करने के लिए इस फोन में हाई ग्राफिक्स सेटिंग्स उपलब्ध है.
5000mAh बैटरी के साथ इस फोन रिवर्स चार्जिंग फंक्शंन भी उपलब्ध है, जिससे यह फोन अन्य डिवाइसों को भी चार्ज कर सकता है.
Narzo 10A में AI triple कैमरा उपलब्ध है, जिसमे 12MP रेयर कैमरा, 1.8 large aperture और 1.25mn large pixel साइज के साथ उपलब्ध है.
इसके अलावा इस फोन में मैक्रो लैंसेस भी है, जो बहुत छोटी वस्तुओं की फोटो लेना आसान कर देता है. तो अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो यह फोन आपके लिए सही है.
इनके अलावा भी Narzo 10A के कैमरा में कई आकर्षक फीचर्स उपलब्ध है जैसे, क्रोमोबूस्ट, स्लो मो वीडियो, HDR मोड और 1080p वीडियो शूटिंग.
Narzo 10A में 5MP फ्रंट कैमरा, नए पोनोसेल्फी फीचर के साथ उपलब्ध है.
Narzo 10A में तीन कार्ड स्लॉट है, जिसमें दो सिम कार्ड और एक एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगता है.
Narzo 10
Narzo 10 का यूनिक और प्रीमियम डिजाइन जाने माने डिजाइनर नोटो फुकुसवा ने बनाया है.
यह फोन दो रंगो में उपलब्ध है: सफेद और हरा जिसे that white और that green नाम दिए गए हैं.
Narzo 10 में 6.5" HD+ मिनी ड्रॉप नॉच फुल स्क्रीन डिस्प्ले उपलब्ध हैं.
Narzo 10 में MediaTek Helio G80 प्रोसेसेर उपलब्ध है.
MediaTek Helio G80, दो कॉर्टेक्स A75 कोर और छह कॉर्टेक्स A55 कोर से मिलकर बना है, जिससे सीपीयू, सिंगल कोर पेरफॉरमेन्स को 35% और मल्टीकोर पेरफॉरमेन्स को 17% तक बढ़ा देता है.
Narzo 10 में 48MP quad कैमरा हाई रिजॉल्यूशन सेंसर के साथ उपलब्ध है.
Narzo 10 में 16MP सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध हैं. इसमें 5000mah बैटरी, 18w के क्विक चार्जर के साथ उपलब्ध है.