ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस का विरोध अराजक और बीजेपी सरकार की विफलता : कांग्रेस

आर पी एन सिंह
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 3:13 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 10:19 PM IST

22:16 November 05

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने घटना की कड़ी निंदा की

reactions over delhi police protest
हिमाचल पुलिस ने की निंदा

22:13 November 05

सुरजेवाला ने मांगा भाजपा से जवाब

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से हुई बातचीट

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 72 साल में पहली बार पुलिस प्रदर्शन कर रही है.

सुरजेवाला ने कहा कि क्या ये बीजेपी का न्यू इंडिया है. 

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह निशाना साधते हुए कहा कि शाह कहां गुम हैं. 
 

18:28 November 05

तमिलनाडु पुलिस ने की निंदा

reactions over delhi police protest
तमिलनाडु पुलिस ने की निंदा

तमिलनाडु भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है. 
 

18:10 November 05

बिहार पुलिस एसोसिएशन ने दिया दिल्ली पुलिस का साथ

reactions over delhi police protest
बिहार पुलिस एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

इस संबंध में बिहार पुलिस एसोसिएशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. एसोसिएशन ने कहा है कि वह दिल्ली पुलिस के प्रत्येक कर्मियों के समर्थन में खड़ा है, जिसे पीटा गया था.

साथ ही एसोसिएशन ने घटना की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस और वकील दोनों कानून जानते हैं और किसी को भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.
 

17:45 November 05

किरन रिजिजू ने लोगों से कानून को अपने हाथों में न लेने की अपील की

reactions on delhi protest etv bharat
किरन रिजिजू द्वारा किया गया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा है कि पुलिसकर्मी अपने परिजनों से दूर रहने के बाद अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हैं, उन्होंने लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील की है.

14:48 November 05

दिल्ली पुलिस विरोध reactions

आरपीएन सिंह से हुई बातचीत

दिल्ली पुलिस के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. पार्टी नेता आरपीएन सिंह ने कहा है कि ऐसी अराजकता सिर्फ बीजेपी के कार्यकाल में ही देखी जा सकती है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह कानून और व्यवस्था में पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. इस घटना को हुए 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और 72 वर्षों में यह पहली बार है कि पुलिस धरने पर बैठी है.

उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था सीधे गृह मंत्री और गृह मंत्रालय के अधीन आती है, जो दिल्ली में बैठता है. यदि यह राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था की हालत ऐसी है, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि देश के बाकी हिस्सों में क्या हाल होगा. इस मामले पर गृह मंत्री को तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है.

22:16 November 05

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने घटना की कड़ी निंदा की

reactions over delhi police protest
हिमाचल पुलिस ने की निंदा

22:13 November 05

सुरजेवाला ने मांगा भाजपा से जवाब

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से हुई बातचीट

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 72 साल में पहली बार पुलिस प्रदर्शन कर रही है.

सुरजेवाला ने कहा कि क्या ये बीजेपी का न्यू इंडिया है. 

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह निशाना साधते हुए कहा कि शाह कहां गुम हैं. 
 

18:28 November 05

तमिलनाडु पुलिस ने की निंदा

reactions over delhi police protest
तमिलनाडु पुलिस ने की निंदा

तमिलनाडु भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है. 
 

18:10 November 05

बिहार पुलिस एसोसिएशन ने दिया दिल्ली पुलिस का साथ

reactions over delhi police protest
बिहार पुलिस एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

इस संबंध में बिहार पुलिस एसोसिएशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. एसोसिएशन ने कहा है कि वह दिल्ली पुलिस के प्रत्येक कर्मियों के समर्थन में खड़ा है, जिसे पीटा गया था.

साथ ही एसोसिएशन ने घटना की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस और वकील दोनों कानून जानते हैं और किसी को भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.
 

17:45 November 05

किरन रिजिजू ने लोगों से कानून को अपने हाथों में न लेने की अपील की

reactions on delhi protest etv bharat
किरन रिजिजू द्वारा किया गया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा है कि पुलिसकर्मी अपने परिजनों से दूर रहने के बाद अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हैं, उन्होंने लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील की है.

14:48 November 05

दिल्ली पुलिस विरोध reactions

आरपीएन सिंह से हुई बातचीत

दिल्ली पुलिस के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. पार्टी नेता आरपीएन सिंह ने कहा है कि ऐसी अराजकता सिर्फ बीजेपी के कार्यकाल में ही देखी जा सकती है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह कानून और व्यवस्था में पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. इस घटना को हुए 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और 72 वर्षों में यह पहली बार है कि पुलिस धरने पर बैठी है.

उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था सीधे गृह मंत्री और गृह मंत्रालय के अधीन आती है, जो दिल्ली में बैठता है. यदि यह राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था की हालत ऐसी है, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि देश के बाकी हिस्सों में क्या हाल होगा. इस मामले पर गृह मंत्री को तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है.

Intro:New Delhi: After the brawl between police officers and lawyers at Delhi's Tis Hazari Court escalated into a full-blown row as a large group of police personnel gathered outside the Delhi Police headquarters in the National capital, on Tuesday, to protest against the violence occurred, Congress party attacked on the Government by saying, "Such lawlessness can only be seen under BJP rule."


Body:While speaking to ETV Bharat, Congress leader RPN Singh said, "I think it's appalling that there's a complete breakdown in law and order. More than 48 hours have passed since this incident took place and this is for the first time in 72 years that Police are sitting on Dharna."

"The law and order comes directly under the Home Minister and the Home ministry, which sits in Delhi. If this is the condition of the law and order situation in the National capital, then you can imagine what breakdown is happening in the rest of the country. An immediate action needs to be taken by the Home Minister over this matter," he added.

At least 20 policemen and eight lawyers were injured during the incident along with which 20 vehicles were vandalised in the clash. The attack was followed by another violent confrontation outside the Saket District Court, between a single policeman and a group of lawyers.

RPN Singh, who is the former Minister of State, Home ministry, said, "There has to be an action plan which should be taken up as soon as possible. We've seen a complete paralysis as far as the Home ministry is concerned and if this kind of behaviour we'll see in such kind of situations, then it is the reason why law and order is suffering in the BJP rule."


Conclusion:Congress Spokesperson Randeep Singh Surjewala also questioned the Government in his tweet, "A new low in 72 years- Police on protest in National capital. Is this BJP's New India?"
Last Updated : Nov 5, 2019, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.