ETV Bharat / bharat

एनडीए-अकाली दल का छूटा साथ, कांग्रेस बोली- अब कहीं जगह नहीं मिलेगी - reactions on SAD leaving NDA

शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होने का फैसला किया है. अकाली दल के इस फैसले पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस ने इस फैसले को राजनीतिक मजबूरी करार दिया है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अकाली दल के लिए अब न पंजाब में कोई जगह बाकी है, न केंद्र में. अमरिंदर ने कहा है कि भाजपा ने अकाली दल को जिम्मेदार बताया था, जिसके बाद उनके लिए कोई विकल्प बाकी नहीं रह गया था.

reactions on SAD leaving NDA
शिरोमणी अकाली दल का फैसला
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Sep 27, 2020, 8:20 AM IST

नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का दशकों पुराना साथ छूट गया है. इस पर कांग्रेस ने कहा है कि यह किसानों की जीत है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'काले कानून के समर्थक अकाली दल को राजग छोड़ना पड़ा और मोदी सरकार से संबंध तोड़ने पड़े.' उन्होंने कहा, 'उन्हें (अकाली) किसानों-श्रमिकों की चौखट पर झुकना पड़ा.'

  • आख़िर किसान-मज़दूर की जीत हुई,

    काले क़ानूनों के समर्थक अकाली दल को NDA छोड़ मोदी सरकार से रिश्ता तोड़ना पड़ा,

    किसान-मज़दूर की ड्योढ़ी पर झुकना पड़ा।

    अब बीबी हरसिमरत कौर का ये इंटरव्यू भी देखें जहां वो खेती विरोधी काले क़ानूनों को सही ठहरा रही थी 👇 #AkaliDalLiesExposed pic.twitter.com/0Z8ppnEU80

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरजेवाला ने हरसिमरत कौर का एक पुराना बयान भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'हरसिमरत कौर का ये इंटरव्यू भी देखें जहां वो खेती विरोधी काले क़ानूनों को सही ठहरा रही थीं.'

पंजाब के सीएम ने फैसले को बताया 'राजनीतिक मजबूरी'
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अकाली दल के फैसले पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि 'शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के फैसले के पीछे कोई नैतिक आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कृषि विधेयकों को लेकर किसानों को नहीं मना पाने के लिए अकाली दल को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद उनके पास और कोई विकल्प नहीं रह गया था.'

reactions on SAD leaving NDA
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'केंद्र के भाजपा नीत सत्तारूढ़ दल ने शिअद के झूठ और दोहरे रवैये को सामने ला दिया. उन्होंने कहा कि चेहरा बचाने की इस कवायद में अकाली दल और भी बड़ी राजनीतिक मुश्किल में फंस गया है जिसमें अब उनके लिए पंजाब के साथ-साथ केंद्र में भी कोई जगह नहीं बची.'

इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में शनिवार रात को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने की घोषणा की. पार्टी की कोर समिति की बैठक के बाद उन्होंने यह घोषणा की. इससे पहले राजग के दो अन्य प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना और तेलगु देशम पार्टी भी अन्य मुद्दों पर गठबंधन से अलग हो चुके हैं.

reactions on SAD leaving NDA
सुखबीर सिंह का ट्वीट

पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह का फैसला
शिअद के प्रमुख सुखबीर ने कहा, 'शिरोमणि अकाली दल की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई कोर समिति की शनिवार रात हुई आपात बैठक में भाजपा नीत राजग से अलग होने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया.' उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की भावनाओं का आदर करने के बारे में भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी दल शिअद की बात नहीं सुनी.

इससे पहले, 17 सितंबर को सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और शिअद की वरिष्ठ नेता हरसिमरत कौर ने कृषि विधेयकों के विरोध में कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

पढ़ें - कृषि बिल पर भाजपा को झटका, एनडीए से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल

शिअद की ओर से सुखबीर का बयान
शिअद की ओर से जारी बयान में सुखबीर बादल ने कहा कि राजग से अलग होने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि केंद्र ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी सुनिश्चित करने से इनकार कर दिया है. वह पंजाबी, खासकर सिखों से जुड़े मुद्दों पर लगातार असंवेदनशीलता दिखा रही है, जिसका एक उदाहरण है जम्मू-कश्मीर में आधिकारिक भाषा श्रेणी से पंजाबी भाषा को बाहर करना.'

reactions on SAD leaving NDA
हरसिमरत कौर बादल का ट्वीट

राजग से अलग होने पर हरसिमरत का बयान
हरसिमरत कौर ने राजग से अलग होने के बारे में कहा कि 'केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने पंजाब की ओर से आंखें मूंद ली हैं. उन्होंने कहा कि यह वह गठबंधन नहीं है जिसकी कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कल्पना की थी. उन्होंने कहा, 'जो अपने सबसे पुराने सहयोगी दल की बातों को अनसुना करे और राष्ट्र के अन्नदाताओं की याचनाओं को नजरंदाज करे, वह गठबंधन पंजाब के हित में नहीं है.'

हरसिमरत ने ट्वीट किया, 'तीन करोड़ पंजाबियों की पीड़ा और विरोध के बाद भी अगर केंद्र के सख्त रवैये में नरमी नहीं आती है तो यह वह राजग नहीं रह गई है जिसकी वाजपेयी जी और बादल साहब ने कल्पना की थी.'

नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का दशकों पुराना साथ छूट गया है. इस पर कांग्रेस ने कहा है कि यह किसानों की जीत है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'काले कानून के समर्थक अकाली दल को राजग छोड़ना पड़ा और मोदी सरकार से संबंध तोड़ने पड़े.' उन्होंने कहा, 'उन्हें (अकाली) किसानों-श्रमिकों की चौखट पर झुकना पड़ा.'

  • आख़िर किसान-मज़दूर की जीत हुई,

    काले क़ानूनों के समर्थक अकाली दल को NDA छोड़ मोदी सरकार से रिश्ता तोड़ना पड़ा,

    किसान-मज़दूर की ड्योढ़ी पर झुकना पड़ा।

    अब बीबी हरसिमरत कौर का ये इंटरव्यू भी देखें जहां वो खेती विरोधी काले क़ानूनों को सही ठहरा रही थी 👇 #AkaliDalLiesExposed pic.twitter.com/0Z8ppnEU80

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरजेवाला ने हरसिमरत कौर का एक पुराना बयान भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'हरसिमरत कौर का ये इंटरव्यू भी देखें जहां वो खेती विरोधी काले क़ानूनों को सही ठहरा रही थीं.'

पंजाब के सीएम ने फैसले को बताया 'राजनीतिक मजबूरी'
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अकाली दल के फैसले पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि 'शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के फैसले के पीछे कोई नैतिक आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कृषि विधेयकों को लेकर किसानों को नहीं मना पाने के लिए अकाली दल को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद उनके पास और कोई विकल्प नहीं रह गया था.'

reactions on SAD leaving NDA
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'केंद्र के भाजपा नीत सत्तारूढ़ दल ने शिअद के झूठ और दोहरे रवैये को सामने ला दिया. उन्होंने कहा कि चेहरा बचाने की इस कवायद में अकाली दल और भी बड़ी राजनीतिक मुश्किल में फंस गया है जिसमें अब उनके लिए पंजाब के साथ-साथ केंद्र में भी कोई जगह नहीं बची.'

इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में शनिवार रात को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने की घोषणा की. पार्टी की कोर समिति की बैठक के बाद उन्होंने यह घोषणा की. इससे पहले राजग के दो अन्य प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना और तेलगु देशम पार्टी भी अन्य मुद्दों पर गठबंधन से अलग हो चुके हैं.

reactions on SAD leaving NDA
सुखबीर सिंह का ट्वीट

पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह का फैसला
शिअद के प्रमुख सुखबीर ने कहा, 'शिरोमणि अकाली दल की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई कोर समिति की शनिवार रात हुई आपात बैठक में भाजपा नीत राजग से अलग होने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया.' उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की भावनाओं का आदर करने के बारे में भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी दल शिअद की बात नहीं सुनी.

इससे पहले, 17 सितंबर को सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और शिअद की वरिष्ठ नेता हरसिमरत कौर ने कृषि विधेयकों के विरोध में कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

पढ़ें - कृषि बिल पर भाजपा को झटका, एनडीए से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल

शिअद की ओर से सुखबीर का बयान
शिअद की ओर से जारी बयान में सुखबीर बादल ने कहा कि राजग से अलग होने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि केंद्र ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी सुनिश्चित करने से इनकार कर दिया है. वह पंजाबी, खासकर सिखों से जुड़े मुद्दों पर लगातार असंवेदनशीलता दिखा रही है, जिसका एक उदाहरण है जम्मू-कश्मीर में आधिकारिक भाषा श्रेणी से पंजाबी भाषा को बाहर करना.'

reactions on SAD leaving NDA
हरसिमरत कौर बादल का ट्वीट

राजग से अलग होने पर हरसिमरत का बयान
हरसिमरत कौर ने राजग से अलग होने के बारे में कहा कि 'केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने पंजाब की ओर से आंखें मूंद ली हैं. उन्होंने कहा कि यह वह गठबंधन नहीं है जिसकी कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कल्पना की थी. उन्होंने कहा, 'जो अपने सबसे पुराने सहयोगी दल की बातों को अनसुना करे और राष्ट्र के अन्नदाताओं की याचनाओं को नजरंदाज करे, वह गठबंधन पंजाब के हित में नहीं है.'

हरसिमरत ने ट्वीट किया, 'तीन करोड़ पंजाबियों की पीड़ा और विरोध के बाद भी अगर केंद्र के सख्त रवैये में नरमी नहीं आती है तो यह वह राजग नहीं रह गई है जिसकी वाजपेयी जी और बादल साहब ने कल्पना की थी.'

Last Updated : Sep 27, 2020, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.