मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट पूरी तरह से गहरा गया है, कमलनाथ सरकार गिरने की कगार पर है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इसके बाद सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. वहीं, आज ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और एवं अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सिंधिया का बीजेपी में स्वागत है. उनके आने से मध्य प्रदेश में बीजेपी को मजबूती मिलेगी. राजमाता सिंधिया के वह पोते हैं, राजमाता सिंधिया ने जनसंघ से लेकर बीजेपी तक को खड़ा करने का काम किया. उन्होंने कहा कि जनसंघ से लेकर बीजेपी तक को सींचने का काम राजमाता ने किया था.
वीडी शर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी में सिंधिया परिवार के एक और सदस्य की आज एंट्री हुई है, इस बात से हम लोग बहुत खुश हैं.
उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रखर राष्ट्र भक्त हैं. राष्ट्र उनके लिए सर्वोपरि है, जब संसद में सिटीजनशिप अमेंडमेंट कानून आ रहा था तो पूरी कांग्रेस ने उसका विरोध किया था लेकिन सिंधिया ने इसका समर्थन किया और कहा था कि यह देश हित का कानून है, इसे पूरे देश में लागू होना चाहिए. उसी दिन साबित हो गया था कि वह कितने बड़े राष्ट्रभक्त हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की कोशिश करेगी या नहीं या क्या रणनीति होगी इसका खुलासा हम लोग जल्द करेंगे. वहीं सूत्रों के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है और केंद्र सरकार में मंत्री भी बना सकती है.