ETV Bharat / bharat

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर ऐसी रहीं प्रतिक्रियाएं - सिंधिया बीजेपी में शामिल

reactions on scindia joining bjp
शिवराज सिंह
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 12:00 AM IST

18:43 March 11

सिंधिया का पार्टी छोड़ना मुझे अच्छा नहीं लगा : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे बुरा लगा कि सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी. तीन दिन पहले मैंने उसने बातचीत की थी और उनसे कहा कि पार्टी छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है. वह युवा और एक अच्छे वक्ता हैं. पार्टी एक विचारधारा पर बनी है और इस विचारधारा को मानने वाले सभी लोगों को पार्टी को मजबूत बनाना चाहिए.

खड़गे ने कहा कि व्यक्तिगत लाभ और हानि सभी के जीवन में होते हैं. आप (सिंधिया) चार बार सांसद रहे हैं और कई पदों पर भी रहे हैं, इसीलिए पार्टी छोड़ना सही नहीं है. फिर भी उन्होंने (सिंधिया) किसी की बात नहीं सुनी और अपनी शिकायतों को आगे रखकर पार्टी छोड़ दी. 

17:30 March 11

उदित राज की प्रतिक्रिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा ज्वॉइन करने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि 17 साल की राजनीति में 16 साल तक सांसद रहे और 10 साल तक मिनिस्टर, कांग्रेस ने मौका दिया था. माना कि कुछ मामलों में महत्वाकांक्षा पूरी नहीं हुई पर इसका मतलब यह नहीं है कि आप आरएसएस और बीजेपी में जाकर भर्ती हो जाएंगे. 

16:55 March 11

सिंधिया के इस फैसले से खुश हूं : इमरती देवी

हाल ही में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देने वाली इमरती देवी अपने इस फैसले से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनकी कभी नहीं सुनी थी. ज्योतिरादित्य के बीजेपी में जाने से भी वह बहुत खुश हैं.  

इमरती देवी ने कहा, 'सभी 22 विधायक अपनी मर्जी से यहां (बेंगलुरु में) हैं. हमें खुशी है कि सिंधिया जी ने यह निर्णय लिया है. मैं हमेशा उसके साथ रहूंगी, भले ही मुझे कुएं में कूदना पड़े. जब हम कांग्रेस में थे, कमलनाथ जी ने हमें कभी नहीं सुना.'

16:40 March 11

राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते थे सिंधिया : दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते थे, लेकिन अति महत्वाकांक्षी नेता को मंत्री पद केवल मोदी-शाह ही दे सकते हैं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा कि सिंधिया को मध्य प्रदेश में उप मुख्यमंत्री के पद की पेशकश की गई, लेकिन वह अपने नामित व्यक्ति को इस पद पर चाहते थे. हालांकि कमलनाथ ने चेला स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में शिवराज सिंह चौहान के विफल होने के बाद भाजपा ने सिंधिया को ऐसा करने के लिए तैयार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों को मोटी रकम की पेशकश की गई.  

16:38 March 11

वसुंधरा राजे ने किया ज्योतिरादित्य के फैसले का स्वागत

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया है

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे, रिश्ते में सिंधिया की बुआ भी हैं.

सिंधिया के औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता लेने के बाद वसुंधरा ने ट्वीट किया, 'आज यदि राजमाता (विजयाराजे सिंधिया) हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करतीं.

उन्होंने आगे लिखा,'ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं.'

16:12 March 11

कांग्रेस से गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबा कर आते हैं: बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस से लोग गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबा कर वापस आते हैं.

राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं ने बघेल से मध्यप्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना कोई यूं ही बेवफा नहीं होता है.'

बघेल ने कहा, 'हमने देखा है कि कांग्रेस से लोग गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबाकर आते हैं. बड़े जोर शोर से जाने और दुम दबाकर वापस आने के अनेक उदाहरण हैं.'

मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कम विधायकों की उपस्थिति के बाद भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकार बचा लेने के विश्वास के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा,' भाजपा विधायक दल की बैठक में कितने लोग थे. कांग्रेस आंकड़े दिखा रही है, लेकिन भाजपा का आंकड़ा क्या है. अभी फ्लोर टेस्ट होने दीजिए, कमलनाथ की सरकार बच जाएगी.' 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान बताया कि राज्य में राज्यसभा प्रत्याशी के चयन के लिए वह दिल्ली जा रहे हैं.' उन्होंने बताया कि राज्यसभा का प्रत्याशी तय करना और नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 13 मार्च है. छत्तीसगढ़ से दो नए राज्यसभा सदस्य चुने जाने हैं और दोनों कांग्रेस से चुने जाएंगे. इसलिए वह हाईकमान से चर्चा करने दिल्ली जा रहे हैं.

15:56 March 11

ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होने पर बुआ यशोधरा ने जाहिर की खुशी

यशोधरा सिंधिया की प्रतिक्रिया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा सिंधिया ने कहा, 'जो माधवराव सिंधिया के लोग थे, वह सांस्कृतिक निष्ठा है, राजनीतिक निष्ठा नहीं, वो टूटेगी नहीं. हम सब लोग साथ हैं. मैं आज बहुत खुश हूं.'   

15:53 March 11

कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश को किया बर्बाद : शिवराज सिंह

शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया.

बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आज पार्टी और मेरे लिए खुशी का दिन है. आज मुझे राजमाता सिंधिया जी की याद आई. ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के सदस्य बन चुके हैं. यशोधरा जी भी हमारे साथ हैं. अब पूरा परिवार बीजेपी के साथ है. उनकी एक परंपरा है, जहां राजनीति लोगों की सेवा करने का एक माध्यम है.'

उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसी परंपरा से आते हैं, जिसने राजनीति को जनता की सेवा का माध्यम माना है. 18 महीने पहले 2018 में बड़े उत्साह से उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए काम किया था, लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया.

इसके अलावा शिवराज सिंह ने ट्वीट करके लिखा, ' स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज'

15:48 March 11

LIVE सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रियाएं

वीडी शर्मा की प्रतिक्रिया.

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट पूरी तरह से गहरा गया है, कमलनाथ सरकार गिरने की कगार पर है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इसके बाद सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. वहीं, आज ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और एवं अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सिंधिया का बीजेपी में स्वागत है. उनके आने से मध्य प्रदेश में बीजेपी को मजबूती मिलेगी. राजमाता सिंधिया के वह पोते हैं, राजमाता सिंधिया ने जनसंघ से लेकर बीजेपी तक को खड़ा करने का काम किया. उन्होंने कहा कि जनसंघ से लेकर बीजेपी तक को सींचने का काम राजमाता ने किया था.

वीडी शर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी में सिंधिया परिवार के एक और सदस्य की आज एंट्री हुई है, इस बात से हम लोग बहुत खुश हैं.

उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रखर राष्ट्र भक्त हैं. राष्ट्र उनके लिए सर्वोपरि है, जब संसद में सिटीजनशिप अमेंडमेंट कानून आ रहा था तो पूरी कांग्रेस ने उसका विरोध किया था लेकिन सिंधिया ने इसका समर्थन किया और कहा था कि यह देश हित का कानून है, इसे पूरे देश में लागू होना चाहिए. उसी दिन साबित हो गया था कि वह कितने बड़े राष्ट्रभक्त हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की कोशिश करेगी या नहीं या क्या रणनीति होगी इसका खुलासा हम लोग जल्द करेंगे. वहीं सूत्रों के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है और केंद्र सरकार में मंत्री भी बना सकती है. 

18:43 March 11

सिंधिया का पार्टी छोड़ना मुझे अच्छा नहीं लगा : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे बुरा लगा कि सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी. तीन दिन पहले मैंने उसने बातचीत की थी और उनसे कहा कि पार्टी छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है. वह युवा और एक अच्छे वक्ता हैं. पार्टी एक विचारधारा पर बनी है और इस विचारधारा को मानने वाले सभी लोगों को पार्टी को मजबूत बनाना चाहिए.

खड़गे ने कहा कि व्यक्तिगत लाभ और हानि सभी के जीवन में होते हैं. आप (सिंधिया) चार बार सांसद रहे हैं और कई पदों पर भी रहे हैं, इसीलिए पार्टी छोड़ना सही नहीं है. फिर भी उन्होंने (सिंधिया) किसी की बात नहीं सुनी और अपनी शिकायतों को आगे रखकर पार्टी छोड़ दी. 

17:30 March 11

उदित राज की प्रतिक्रिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा ज्वॉइन करने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि 17 साल की राजनीति में 16 साल तक सांसद रहे और 10 साल तक मिनिस्टर, कांग्रेस ने मौका दिया था. माना कि कुछ मामलों में महत्वाकांक्षा पूरी नहीं हुई पर इसका मतलब यह नहीं है कि आप आरएसएस और बीजेपी में जाकर भर्ती हो जाएंगे. 

16:55 March 11

सिंधिया के इस फैसले से खुश हूं : इमरती देवी

हाल ही में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देने वाली इमरती देवी अपने इस फैसले से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनकी कभी नहीं सुनी थी. ज्योतिरादित्य के बीजेपी में जाने से भी वह बहुत खुश हैं.  

इमरती देवी ने कहा, 'सभी 22 विधायक अपनी मर्जी से यहां (बेंगलुरु में) हैं. हमें खुशी है कि सिंधिया जी ने यह निर्णय लिया है. मैं हमेशा उसके साथ रहूंगी, भले ही मुझे कुएं में कूदना पड़े. जब हम कांग्रेस में थे, कमलनाथ जी ने हमें कभी नहीं सुना.'

16:40 March 11

राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते थे सिंधिया : दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते थे, लेकिन अति महत्वाकांक्षी नेता को मंत्री पद केवल मोदी-शाह ही दे सकते हैं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा कि सिंधिया को मध्य प्रदेश में उप मुख्यमंत्री के पद की पेशकश की गई, लेकिन वह अपने नामित व्यक्ति को इस पद पर चाहते थे. हालांकि कमलनाथ ने चेला स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में शिवराज सिंह चौहान के विफल होने के बाद भाजपा ने सिंधिया को ऐसा करने के लिए तैयार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों को मोटी रकम की पेशकश की गई.  

16:38 March 11

वसुंधरा राजे ने किया ज्योतिरादित्य के फैसले का स्वागत

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया है

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे, रिश्ते में सिंधिया की बुआ भी हैं.

सिंधिया के औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता लेने के बाद वसुंधरा ने ट्वीट किया, 'आज यदि राजमाता (विजयाराजे सिंधिया) हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करतीं.

उन्होंने आगे लिखा,'ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं.'

16:12 March 11

कांग्रेस से गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबा कर आते हैं: बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस से लोग गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबा कर वापस आते हैं.

राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं ने बघेल से मध्यप्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना कोई यूं ही बेवफा नहीं होता है.'

बघेल ने कहा, 'हमने देखा है कि कांग्रेस से लोग गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबाकर आते हैं. बड़े जोर शोर से जाने और दुम दबाकर वापस आने के अनेक उदाहरण हैं.'

मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कम विधायकों की उपस्थिति के बाद भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकार बचा लेने के विश्वास के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा,' भाजपा विधायक दल की बैठक में कितने लोग थे. कांग्रेस आंकड़े दिखा रही है, लेकिन भाजपा का आंकड़ा क्या है. अभी फ्लोर टेस्ट होने दीजिए, कमलनाथ की सरकार बच जाएगी.' 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान बताया कि राज्य में राज्यसभा प्रत्याशी के चयन के लिए वह दिल्ली जा रहे हैं.' उन्होंने बताया कि राज्यसभा का प्रत्याशी तय करना और नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 13 मार्च है. छत्तीसगढ़ से दो नए राज्यसभा सदस्य चुने जाने हैं और दोनों कांग्रेस से चुने जाएंगे. इसलिए वह हाईकमान से चर्चा करने दिल्ली जा रहे हैं.

15:56 March 11

ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होने पर बुआ यशोधरा ने जाहिर की खुशी

यशोधरा सिंधिया की प्रतिक्रिया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा सिंधिया ने कहा, 'जो माधवराव सिंधिया के लोग थे, वह सांस्कृतिक निष्ठा है, राजनीतिक निष्ठा नहीं, वो टूटेगी नहीं. हम सब लोग साथ हैं. मैं आज बहुत खुश हूं.'   

15:53 March 11

कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश को किया बर्बाद : शिवराज सिंह

शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया.

बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आज पार्टी और मेरे लिए खुशी का दिन है. आज मुझे राजमाता सिंधिया जी की याद आई. ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के सदस्य बन चुके हैं. यशोधरा जी भी हमारे साथ हैं. अब पूरा परिवार बीजेपी के साथ है. उनकी एक परंपरा है, जहां राजनीति लोगों की सेवा करने का एक माध्यम है.'

उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसी परंपरा से आते हैं, जिसने राजनीति को जनता की सेवा का माध्यम माना है. 18 महीने पहले 2018 में बड़े उत्साह से उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए काम किया था, लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया.

इसके अलावा शिवराज सिंह ने ट्वीट करके लिखा, ' स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज'

15:48 March 11

LIVE सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रियाएं

वीडी शर्मा की प्रतिक्रिया.

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट पूरी तरह से गहरा गया है, कमलनाथ सरकार गिरने की कगार पर है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इसके बाद सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. वहीं, आज ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और एवं अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सिंधिया का बीजेपी में स्वागत है. उनके आने से मध्य प्रदेश में बीजेपी को मजबूती मिलेगी. राजमाता सिंधिया के वह पोते हैं, राजमाता सिंधिया ने जनसंघ से लेकर बीजेपी तक को खड़ा करने का काम किया. उन्होंने कहा कि जनसंघ से लेकर बीजेपी तक को सींचने का काम राजमाता ने किया था.

वीडी शर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी में सिंधिया परिवार के एक और सदस्य की आज एंट्री हुई है, इस बात से हम लोग बहुत खुश हैं.

उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रखर राष्ट्र भक्त हैं. राष्ट्र उनके लिए सर्वोपरि है, जब संसद में सिटीजनशिप अमेंडमेंट कानून आ रहा था तो पूरी कांग्रेस ने उसका विरोध किया था लेकिन सिंधिया ने इसका समर्थन किया और कहा था कि यह देश हित का कानून है, इसे पूरे देश में लागू होना चाहिए. उसी दिन साबित हो गया था कि वह कितने बड़े राष्ट्रभक्त हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की कोशिश करेगी या नहीं या क्या रणनीति होगी इसका खुलासा हम लोग जल्द करेंगे. वहीं सूत्रों के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है और केंद्र सरकार में मंत्री भी बना सकती है. 

Last Updated : Mar 12, 2020, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.