नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बीते दिनों लखनऊ में कथित पुलिसिया दुर्व्यवहार के आरोप पर गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने उलटे गांधी परिवार को ही कठघरे में ला खड़ा किया है.
किशन रेड्डी ने सोमवार को यहां कहा कि यह गांधी परिवार की आदत है कि वह बिना बताए कहीं भी निकल जाता है. रेड्डी ने कहा कि वे लोग सुरक्षा घेरे की कभी कोई परवाह नहीं करते, इसलिए ऐसे लोगों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सुरक्षा पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है.
बता दें कि गत शनिवार को प्रियंका गांधी लखनऊ में पूर्व आईपीएस एस.आर. दारापुरी के परिवार से मिलने उनके घर पहुंची थीं. इसके पूर्व स्थानीय पुलिस ने उन्हें पैदल मार्च करने से रोका था और फिर वह एक कांग्रेस कार्यकर्ता के स्कूटर पर बैठकर दारापुरी के घर पहुंची थीं.
यह भी पढ़ें- प्रियंका का हमला- बदले की भावना से काम कर रही है योगी सरकार और यूपी पुलिस
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लखनऊ में प्रियंका गांधी और पुलिस के बीच हुए विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिना पर्याप्त सबूतों के सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाना सही नहीं है, सुरक्षाकर्मी केवल अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे.
जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी कहीं भी आने-जाने को स्वतंत्र हैं, उन्हें पूरी सुरक्षा दी जा रही है.