नई दिल्ली : जमिया विश्वविद्यालय में हुई फायरिंग को लेकर कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में दो बार फायरिंग हो चुकी है और कल रात जामिया में भी फायरिंग हुई, जिसके कारण उप पुलिस आयुक्त(डीसीपी) का तबादला कर दिया गया, जबकि इसमें डीसीपी की कोई गलती नहीं है. गलती तो इनके मंत्री की है.
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इनके मंत्री लोग गोली चलाने के लिए आह्वान करते हैं और यह लोग बाहर से मुख्यमंत्रियों को बुलाकर भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं. असली कार्रवाई तो इनके खिलाफ होनी चाहिए.
कांग्रेस नेता अधिरंजन चौधरी ने कहा कि जमिया विश्वविद्यालय में चलाई गई गोलियां प्रदर्शनकारियों को डराने और धमकाने के लिए सत्ताधारी पार्टी द्वारा एक साजिश है. सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडे ऐसी बातें कर रहे हैं और सरकार चुप है. दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है, फिर भी वे कुछ नहीं कर रहे हैं.
गौरतलब है कि रविवार देर शाम जमिया विश्वविद्यालय के पास फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में जमिया का छात्र घायल हो गया था.