नई दिल्ली : भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने भाजपा को अंग्रेजों का 'चमचा' करार दिया. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अग्रेजों के जासूसों और चमचों से देशभक्ति के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि कर्नाटक के बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा था कि आजादी के लिए गांधी का संघर्ष एक 'ड्रामा' था. हेगड़े ने बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शुरू हुआ 'पूरा स्वतंत्रता संग्राम ब्रिटिश लोगों की सहमति और समर्थन से हुआ.'
कांग्रेस नेता, जयवीर शेरगिल ने कहा कि महात्मा गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट उस पार्टी से नहीं चाहिए जो गोरों की सरकार के चमचे थे, अनंत हेगड़े उस संगठन से आते हैं जिन्होंने तिरंगे का विरोध किया, संविधान का विरोध किया, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को नाम बदलकर नाथूराम गोडसे पार्टी रख लेना चाहिए.
पढ़ें : आजादी के लिए गांधी का संघर्ष एक 'ड्रामा' : बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े
वहीं काग्रेंस नेता अभिषेक सिंघवी ने टवीट किया कि मैं नरेंद्र मोदी की की प्रतिक्रिया का इंतजार हैं, जो महात्मा गांधी के विचारों को अपना बता कर अंतरराष्ट्रीय स्तर विश्वसनीयता पैदा करते हैं. वह वरिष्ठ नेता हेगड़े पर कब टिप्पणी करेंगे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता अनंत हेगड़े के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने 'महात्मा गांधी के उपवास व सत्याग्रह को ड्रामा' बताया था. गहलोत ने ट्वीट किया है कि भाजपा सांसद का बयान निंदनीय है.
गहलोत ने लिखा, 'भाजपा नेता देश के स्वाधीनता आंदोलन को ड्रामा कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने आजादी की लड़ाई में न तो भाग लिया और न ही कोई बलिदान किया.'
गहलोत के अनुसार, 'इस तरह के बयान उनकी वास्तविक सोच को दर्शाते हैं कि वे गांधीजी के नाम का इस्तेमाल केवल दिखाने के लिए करते हैं. वास्तव में उनके मन में गांधी जी के लिए कोई श्रद्धा नहीं है.'